Mi Vs Lsg: मुंबई को हराकर लखनऊ टीम ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न, Video वायरल
MI vs LSG: मुंबई को हराकर लखनऊ टीम ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न, VIDEO वायरल

MI vs LSG : मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच मंगलवार की रात बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने रोमांचक अंदाज में 5 विकेट से बाजी मार ली। हालांकि आखिरी ओवर में जब मुंबई को 11 रनों की दरकार थी तब लखनऊ को इस जीत की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इस जीत के बाद उन्होंने जिस शानदार तरीके से जश्न मनाया उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मैदान में एक बार फिर से खिलाड़ी तो जश्न मनाते नजर आए साथ में उनके सपोर्ट स्टाफ के मेंबर भी भगवान का शुक्रिया करते नजर आए।

लखनऊ के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

Video: क्रुणाल पांड्या ने स्‍टोइनिस को किया किस, अमित मिश्रा ने गंभीर को लिया गोदी में, तो पूरी टीम ने मैदान में घूमकर इस तरह मनाया जीत का जश्न 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ (LSG) के बीच आईपीएल में बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिलाने के बाद मोहसिन पूरे ग्राउंड पर तेजी से भागते नजर आए। वही अपने इस गेंदबाज को कृणाल पांड्या ने गले लगा लिया। कृणाल पांड्या इस दौरान भगवान की तरफ सिर करके उन्हें शुक्रिया भी करते नजर आ रहे थे क्योंकि यह जीत उनकी टीम के लिए बेहद जरूरी थी। यही नहीं लखनऊ के कप्तान ने मार्कस स्टोइनिस के गालो को भी चूम लिया जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक भी जोर से चिल्लाकर इस जीत के जश्न को मनाते नजर आए।

CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, धोनी की टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी दूसरी बार बना पिता, तो दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से हुआ बाहर!

लखनऊ का डगआउट झूम उठा जीत के बाद खुशी से

Video: क्रुणाल पांड्या ने स्‍टोइनिस को किया किस, अमित मिश्रा ने गंभीर को लिया गोदी में, तो पूरी टीम ने मैदान में घूमकर इस तरह मनाया जीत का जश्न 

लखनऊ (LSG)की टीम जब कभी भी जीत दर्ज करती है तब सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उसका डगआउट भी जश्न मनाता है। इसका नजारा मुंबई के खिलाफ मुकाबले के बाद देखने को मिला। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद गौतम गंभीर और संजय बांगर खुशी से झूम उठे। वही एंडी फ्लावर भी अपनी टीम की इस रोमांचक जीत से बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे। मुंबई की तरफ से दीवार बनकर खड़े नजर आ रहे टिम डेविड के साथ इस मुकाबले की समाप्ति के बाद मार्कस स्टोइनिस बातचीत करते नजर आ रहे थे। इस जीत का जश्न लखनऊ के खिलाड़ियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ मनाया। मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ ने प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए है और उसके जश्न से इस बात का साफ पता चल रहा था कि यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती थी।

मुंबई के खिलाफ जीत के बाद ऐसे मनाया खिलाड़ियों ने जश्न

ये भी पढ़े: PBKS vs DC: धर्मशाला में बारिश बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल, दिल्ली करेगी वार, जानिए पिच और मौसम का हाल