MI vs LSG : मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने कैमरन ग्रीन और सूर्या की शानदार पारियों की बदौलत 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से जीत के हीरो साबित हुए आकाश मधवाल जिन्होंने महज 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी विकेट लिया उसके बाद पूरा मुंबई का खेमा जश्न में डूब गया जिसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
रोहित शर्मा ने कप्तानी में फिर से दिखाया कमाल
मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो हमेशा ही अपनी शुरुआत धीमी करती है लेकिन अंत में रफ्तार पकड़ लेती है। इसका नजारा आईपीएल के 16 वे सीजन में भी देखने को मिला है। लखनऊ को क्वालीफायर मुकाबले में एकतरफा अंदाज में मात देकर मुंबई (MI)का पूरा खेमा जश्न में डूब गया। आखिरी विकेट लेकर आकाश कैमरन ग्रीन के गले लगते नजर आए वही रोहित पूरे जोश में डूबे हुए नजर आए। डगआउट में बैठे हुए सचिन तेंदुलकर और दूसरे सपोर्ट स्टाफ भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और खुशी से झूम उठे हैं। इस मौके पर नीता अंबानी ने भी जो रिएक्शन दिया वह तेजी से वायरल हो रहा है।
नीता अंबानी भी लग गई अपने बेटे के गले
मुंबई इंडियंस (MI)इस जीत के साथ क्वालिफायर का दूसरा मुकाबला खेलेगी जहां उसका सामना गुजरात से होगा। लखनऊ को हराते ही मुंबई का पूरा खेमा जश्न मना रहा था और इस दौरान नीता अंबानी भी खुशी से झूम उठी। मुंबई की मालकिन ने अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ पूरा मुकाबला देखा था और जीत मिलते ही वह अपने बेटे के गले लग गई। वही शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश को रोहित शर्मा शाबाशी देते नजर आए और उनके सर पर हाथ फेरते नजर आए। मुंबई ने शानदार तरीके से इस मुकाबले में जीत दर्ज करके जैसे जश्न मनाया वह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
देखें वीडियो
A MI-ghty special victory! 😎
The Mumbai Indians win by 81 runs and progress to the #Qualifier2 of #TATAIPL 2023 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/77zW6NmInn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली बाहर, रिंकू और यशस्वी को बड़ा मौका