Virat Kohli: आईपीएल 16 में आज यानि 9 अप्रैल को मैच नंबर-54 मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीमों में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों की जब आपस में भिड़ंत होगी तो दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी बीच मैच से पूर्व आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जा मिले। दोनों ने साथ में कुछ वक्त बिताया और जमकर हंसी-मजाक करते नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस ने इन दोनों को एक साथ देखा तो खुशी के मारे कुछ ऐसा रिएक्शन दिया।
विराट-सचिन दिखे एक साथ
क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की अगर बात होगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर आएगा। उनसे बड़ा खिलाड़ी क्रिकेट जगत में न कोई हुआ है और न ही कभी होगा। तभी उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। वहीं वर्तमान में अगर कोई एक बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ है तो वो हैं विराट कोहली। कम उम्र में ही विराट ने अपनी मेहनत और कौशल से जो हासिल किया है उसे हासिल करने में लोगों की सदियां बीत जाती हैं। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी एक साथ दिख जाएं तो क्या कहने। दरअसल आईपीएल 16 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच से पहले ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मिले और बातें भी की।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल
Papistan Ka Baaps 😃 pic.twitter.com/4Mx7G5JLD3
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@vinoo_96) May 8, 2023
Fanboy with his Idol! 👑❤️🐐
— Rajat (@master_mind_14) May 8, 2023
Two legends in single frame…Two icons…Two mega achievers… Cricket is nothing without them…..
— Sabari (@Sabari2412Hr) May 8, 2023
King Meets The Emperor
— Ustaad_pspk_cultzzzz (@ustadpspkcultzz) May 8, 2023
Gambhir blocked sachin
— Leh (@lehiderr) May 8, 2023
Gill k rishte ki baat karra hain Kohli ♥️
— Itachi_ (@18coverdrive) May 8, 2023
175 international centuries in one frame.
Virat Kohli and Sachin Tendulkar 🫶 pic.twitter.com/8y3aT45wgX
— Akshat (@AkshatOM10) May 8, 2023