Mi Vs Srh: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, Live मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो 
MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, LIVE मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो 

MI vs SRH : मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 में एक बार फिर से जीत के रथ पर सवार हो चुकी है। शुरुआती मुकाबलों में हार मिलने के बाद अब मुंबई की टीम को रोकना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है और उसका नजारा सनराइजर्स (MI vs SRH) के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले तो शानदार बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बना दिए हैं और बाद में सनराइजर्स की टीम को 178 रनों पर ढेर कर दिया। मुंबई इंडियंस की टीम ने हर विभाग में सनराइजर्स को पीछे छोड़ दिया और जैसे-जैसे मुंबई जीत के करीब आ रही थी वैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के आंखों में आंसू आ रहे थे।

मुंबई ने दर्ज की आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत

 Mi Vs Srh: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, Live मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो 
Mi Vs Srh: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, Live मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो

मुंबई इंडियंस एक बार फिर से अपने उसी लय को प्राप्त कर चुकी है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है और उसका नजारा हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। हालांकि हैदराबाद के समर्थक इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे और हर किसी को यह उम्मीद थी कि हैदराबाद की टीम मुंबई (MI vs SRH) को जरूर हरा देगी और इसी दर्शक दीर्घा बीच में एक नन्हा फैन भी आया हुआ था जो लगातार अपनी टीम का समर्थन करता हुआ नजर आ रहा था लेकिन जैसे ही मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की तब यह नन्हा फैन बीच मैदान में ही रोने लगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के समर्थक हुए निराश

 Mi Vs Srh: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, Live मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो 
Mi Vs Srh: मुंबई ने हैदराबाद को हराकर तोड़ा नन्हें फैन का दिल, Live मैच में फूट-फूट कर रोया बच्चा, वायरल हुआ आंखे नम कर देना वाला वीडियो

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को यह उम्मीद थी कि वह जरूर इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेगी और इसी वजह से अपनी टीम का समर्थन करने के लिए दर्शक पर भारी मात्रा में स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन मुंबई (MI vs SRH) की टीम जैसे-जैसे जीत के करीब आ रहे थे वैसे ही सनराइजर्स के समर्थक में बहुत निराश हो रहे थे और एक पल तो ऐसा आया जब स्टेडियम में मौजूद एक नन्हे फैन आंखों में आंसू आ गए। जिस किसी ने भी इस नन्हे फैन की ऐसी हालत को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि क्रिकेट कभी-कभी ऐसा खेल हो जाता है जिसे ना देखना ही बेहतर होता है।

इसे भी पढ़े: IPL 2023: मुंबई की जीत के बाद SRH का हुआ बुरा हाल, तो प्वाइंट्स टेबल में MI ने मारी लंबी छलांग, जानिए बाकी टीमों का हाल

 देखें वीडियो

“मुझे खुशी है कि…” प्लेयर ऑफ द मैच बने कैमरून ग्रीन खुशी से नहीं समाए फूले, बताया SRH के खिलाफ बनाई थी योजना