Mitchell Marsh : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 43 वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जा रहा है,इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया, उनकी इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Mitchell Marsh ने लगाया शतक

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 87 गेंदों में 100 ठोका,अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब खबर लिया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए। शतकीय पारी के दौरान मिचेल मार्श द्वारा लगाए गए शानदार शॉट्स का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसे फैंस के बीच बहुत तेजी से पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे है।
देखें वीडियो,
मुकाबलें ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 43 वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तौहीद हरीदोय की 74 रन और नजमूल हसन शनतों की 45 तथा अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट हासिल किए।
307 रनों के लक्ष्य का जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही टीम के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड केवल 10 रन बनाकर 12 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद 33 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए है। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) 95 गेंदों में 116 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है और स्टीव स्मिथ भी 31 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद है। अब यहाँ से ऑस्ट्रेलिया का मैच हारना बहुत मुश्किल होगा।
यह भी पढ़े,,पाकिस्तान लौटते ही बाबर आजम कप्तानी से देंगे इस्तीफा! ये खिलाड़ी बनने जा रहा है नया कप्तान