इंडिया और ऑस्ट्रलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे पहले ओडीआई मैच में कंगारू टीम का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया था। लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यहाँ तक की 80 रन बनाने के बाद में वे शतक के भी सपने देखने लगे थे। लेकिन, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उनका ये सपना पूरा होने से पहले ही इस पर पानी फेर दिया। लिहाजा मार्श की यह वापसी वाली पारी 81 रनों से आगे नहीं निकल पाई।
जडेजा ने मार्श को चलता किया
आपको बताते चलें कि एक छोर से ऑस्ट्रेलिया के विकेट धीरते जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से मिचेल मार्श भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे। उन्होंने सभी तेज गेंदबाजों को चुन-चुन कर दिन में तारे दिखा दिए थे। लेकिन, मार्श का ये कार्यक्रम ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और वे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद को सही नहीं समझ पाए तथा चकमा खाकर आउट हो गए।
जानकारी देते चलें कि मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए थे। मिशेल मार्श ने अपनी पारी में 10 शानदार चौके तथा पांच छक्के ठोके। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह मोहम्मद सिराज को अपना कैच थमाकर आउट हुए थे। रविंद्र जडेजा ने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की थी।
मैच का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शुरू में तो यह फैसला ठीक लग रहा था, मगर अब मामला फिफ्टी/फिफ्टी पर आ गया है। हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं, मगर टीम के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आने दी है। टीम का स्कोर 25 ओवरों में 150 रनों के पार था। वहीं उसके बाद भी कंगारू बल्लेबाजों ने लय को बनाए रखा है। यहाँ से मैच किसी भी दिशा में घूम सकता है। आर्टिकल लिखने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 169 रनों पर 5 विकेट है।
ये देखिए पूरा वीडियो:-
Jadeja Strikes 🥳 Dangerous Marsh have to go!#INDvsAUS pic.twitter.com/tFeosMVin6
— Ritesh 🇮🇳 (@RiteshEditss) March 17, 2023