'एक बार फिरसे वही….' दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद भारत से भिड़ने को तैयार मिचेल सेंटनर

Mitchell Santner: न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां अब उनका सामना खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से दुबई में 9 मार्च को होगा। बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 50 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड की इस शानदार जीत के बाद कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) अब फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं….

भारत से भिड़ने को तैयार मिचेल सेंटनर

Mitchell Santner
Mitchell Santner

दक्षिण अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 50 रनों से रौंदकर न्यूजीलैंड कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि फाइनल में पहुंचने का अहसास काफी शानदार है। हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हमने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी। और अब हम एक बार फिर फाइनल में वही करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का, सोशल मीडिया पर मिली खुशखबरी

फाइनल में न्यूजीलैंड- भारत की भिड़त

Mitchell Santner
Mitchell Santner

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब कीवी टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारत से होगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। आपको बता दें, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।

25 साल बाद फाइनल में भारत- न्यूजीलैंड

Mitchell Santner
Mitchell Santner

करीब 25 साल बाद एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होने वाली है। इससे पहले साल 2000 में खेली गई ICC नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम का आमना-सामना हुआ था। वहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। अब 25 साल बाद भारत के पास कीवी टीम से उस हार का बदला लेने का मौका होगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की टीम को धूल चटा पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: गंभीर-रोहित की बढ़ी टेंशन, चोटिल होकर फाइनल से बाहर हुए 3 मैच विनर्स खिलाड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...