Mitchell Starc Gifts His Shoes To A Little Fan. Viral Video

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 79 रन से पटखनी दे दी है। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी मैच में 317 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान टीम को 237 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस जीत के साथ ही कंगारुओं को श्रृंखला में 2 – 0 अजेय बढ़त मिल गई है।

मैच खत्म होने के बाद इसी मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) एक नन्हे फैन को खास तोहफा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइये आपको पूरे मामले की जानकरी देते हैं।

Mitchell Starc ने बनाया नन्हे फैन का दिन

Mitchell Starc
Mitchell Starc

दरअसल, पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच 79 रन से पटखनी देने के बड़ा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने ऑस्ट्रेलिया के एक युवा फैन को अपने साइन किए हुए बूट गिफ्ट में दिए। दरअसल, स्टार्क ने बच्चे से वादा किया था कि अगर वे लंच ब्रेक से पहले पाकिस्तान के सभी 10 विकेट ले लेते हैं, तो उसे अपने जूते तोहफे में देंगे।

स्टार्क ने अपने इस वादे को पूरा करते हुए पाकिस्तान को ऑल आउट करने के बाद बच्चे को अपने जूते दिए। वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि स्टार्क पहले अपने जूतों पर साइन करते हैं और फिर उन्हें बच्चे को थमा देते हैं। इसके बाद वो कुछ सेल्फी भी लेते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने कटाई नाक, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेटों से झेली हार, अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की पारी भी गई बेकार

शानदार रहा Mitchell Starc का प्रदर्शन

Mitchell Starc
Mitchell Starc

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को कोई सफलता हाथ नहीं, बल्कि उन्होंने काफी अधिक रन लुटाए। मगर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने 13.2 ओवरों में 4.12 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके।

स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने भी इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। कप्तान ने दोनों पारियों में फाइव विकेट हॉल झटका। उन्होंने पहली इनिंग में 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2.40 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों की आउट किया, जबकि दूसरी पारी में भी 18 ओवर में 5 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान

"