VIDEO: लहूलुहान होकर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने नहीं छोड़ा मैदान, तो टीम इंडिया ने इस तरह दिया अपना रिएक्शन, वायरल हुआ भावुक वीडियो ∼
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शुरू के दोनों मैचों का हिस्सा नहीं बन सके थे। चोटिल होने के कारण उनको नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन, इंदौर टेस्ट मैच से पहले मिचेल ने जल्द से जल्द रिकवर किया और अपनी टीम में वापसी की। मगर होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए उनको एक बार फिर से चोट का सामना करना पड़ा।
लहूलुहान मिचेल स्टार्क
टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोटिल होने के कारण नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच से बाहर बैठे थे। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी एक उंगली पर चोट लग गई थी और वह शुरू के दोनों मुकाबलों में नहीं खेल सके थे। लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच से पहले स्टार्क ने रिकवर किया और प्लेइंग 11 में जगह बनाई। हालाँकि, भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान उनके एक बार फिर बाएं हाथ की एक उंगली पर चोट लग गई है।
बता दें कि भारतीय टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए मिचेल स्टार्क आए। स्टार्क पहले ओवर की पांचवीं गेंद रोहित शर्मा को डाली और इस दौरान उनके फिर से चोट लग गई। जिसके बाद स्टार्क अपनी उंगली से निकलते खून को खुद के पजामे पर पोंछते हुए दिखाई दिए। वहीं, अब इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। और फैंस भी इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को काफी सहानुभूति तथा सम्मान भी दे रहे हैं।
मैच का हाल
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच कि बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम कि पहली पारी 200 रनों का स्कोर भी नहीं छु सकी और अश्विन तथा उमेश यादव के जाल में फंस गई। यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर भारत को फिर से मैच में वापसी करवा दी है। आर्टिकल लिखने तक भारत ने भी दुसर पारी की शुरुआत कर अपना पहला विकेट भी गवां दिया है। दरअसल शुभमन गिल एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं उन्होंने इस पारी में केवल 5 रन बनाए।
यहां देखें वीडियो_
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 2, 2023
इसे भी पढ़ें:- पहले ही दिन कुछ ही घंटों में 109 रन बनाकर ढेर हुई टीम इंडिया, तो दिनेश कार्तिक ने सरेआम उड़ाई रोहित की खिल्ली, दिया ऐसा बयान