महिलाओं के आईपीएल के लिए मिताली राज की वापसी, सभी को चौंकाते हुए इस टीम से जुड़ी

महिलाओं के आईपीएल के लिए Mithali Raj की वापसी, सभी को चौंकाते हुए इस टीम से जुड़ी

भारत में इसी साल मार्च महीने से पहली बार महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिनके लिए नीलामी भी हो चुकी है। गौर करने वाली बात है कि इस नीलामी में अदानी स्पोर्टस्लाइन के द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1289 करोड़ में खरीदा गया। इस टीम का नाम गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) रखा गया हैं जो इस महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम हैं। इसी के साथ एक महत्वपूर्ण ऐलान भी किया गया।

Mithali Raj की हुई वापसी 

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को गुजरात जाइंट्स की मेंटर के रूप में चुना गया है। फ्रेंचाइजी का मानना है कि मिताली राज गुजरात जाइंट्स की मेंटर के रूप में गुजरात में जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम करेगी। इसके अलावा गुजरात जाइंट्स की महिला टीम को उच्चतम स्तर का अनुभव भी प्रदान करने का काम करेंगी।

इस अवसर पर फ्रेंचाइजी के द्वारा कहा गया “महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का पहला सीजन महिला क्रिकेट के लिए बहुत ही शानदार साबित होगा। इसके साथ ही अदानी समूह की इसमें भागीदारी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाएगी। महिला प्रीमियर लीग के माध्यम से युवा महिला खिलाड़ी काफी प्रोत्साहित होंगे और क्रिकेट को एक पेशेवर तौर पर देखने की दृष्टि बनेगी।”

मिताली राज का अब तक का रिकॉर्ड

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में कुल 89 t20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 2364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.52 रहा है। इसके अलावा मिताली राज भारत के लिए वनडे और टेस्ट भी खेल चुकी हैं। बता दें कि साल 2022 के जून महीने में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। मिताली राज के नेतृत्व में ही साल 2005 और साल 2017 मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप में उप विजेता रह चुकी है। ऐसे में निश्चित तौर पर मिताली राज का इतना लंबा अनुभव गुजरात टाइटंस की महिला टीम के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होगा। जिस प्रकार पुरुषों की गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में विजेता पद हासिल कर दिखाया उसी प्रकार महिला गुजरात टाइटंस भी शायद कर सकेगी।

फ्रेंचाइजी ने मिताली के लिए कहा

“आज मिताली राज भारत की महिला युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुकी है। इसलिए महिला क्रिकेट टीम के लिए हम मिताली राज को ही मार्गदर्शक के रूप में चुनना चाहते थे। इसलिए हमें काफी खुशी है कि मिताली राज गुजरात जाइंट्स की मेंटर के रूप में महिला प्रीमियर लीग में शामिल रहेगी।”

इसके अलावा अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने भी इस विषय पर कहा कि, “मिताली एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट की हीरो है। उनकी उपस्थिति ना सिर्फ क्रिकेट में बल्कि अन्य खेलों में भी महिला खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करेगी। उनकी उपस्थिति इस पेशेवर खेल के पूरे एटमॉस्फेयर को बदल कर रख देगी।”