Mohammad Aamir Associated With This Franchise Before Ipl 2024

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों के बीच आईपीएल आयोजित होना लगभग तय हो चुका है। मगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का सपना साकार हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस ले चुके मोहम्मद का अनुभव और क्षमता को देखते हुए एक फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस फ्रेंचाइजी ने इस पूर्व पाकिस्तान दिग्गज पर दांव खेला है।

इस फ्रेंचाइजी से जुड़े Mohammad Amir

Mohammad Amir
Mohammad Amir

इंडियन प्रीमियर लीग कि तर्ज पर दुबई में पिछले साल इंटरनेशनल लीग टी20 की शुरुआत की गई। अब 19 जनवरी से इस रंगा रंग लीग का दूसरा संस्करण खेला जाना है। मगर नए सीजन की शुरुआत से पहले डिफेंडिंग चैंपियन डेजर्ट वाइपर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को अपने साथ जोड़ा है।

आमिर दुबई में खेली जाने वाली इस लीग में हिस्सा लेने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले शाहीन अफरीदी, आजम खान और शादाब खान जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस लीग में खेलने के लिए साइन कर चुके हैं। ये चारों खिलाड़ी डेजर्ट वाइपर के लिए खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : VIDEO: पहले कप्तानी से इस्तीफा, फिर बल्ले में भी लगा जंग, अब लप्पू कैच भी नहीं लपक पा रहे हैं बाबर आजम, देखकर गेंदबाज का भी फूटा गुस्सा

कुछ ऐसा रहा है Mohammad Amir का करियर

Mohammad Amir
Mohammad Amir

31 साल के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इससे पहले उनका करियर काफी विवादों से भरा रहा। उन्होंने 2009 में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में ही मैच फिक्सिंग के कारण उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया। बैन से वापसी के बाद उन्होंने पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने 2020 में संन्यास की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उनके नाम 119, वनडे में 81 और टी20 में 59 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार

"