Mohammad Amir Gave A Big Statement Blaming Babar Azam On The Team'S Poor Performance In The World Cup.

Mohammad Amir : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो चुकी है। इस टीम का प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप के दौरान खराब रहा। जिसके बाद से पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हो रही है और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी आलोचनाओ का शिकार होना पड़ रहा है। विश्व कप में उनके और पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में मोहम्मद आमिर के बयान की चर्चा की जा रही है।

Mohammad Amir ने दिया बड़ा बयान

Mohammad Amir
Mohammad Amir

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी खूब आलोचना कर रहे है। टीम के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम की भी खूब आलोचना की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने भी एक चैनल से बातचीत के दौरान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की खूब आलोचना की है। उन्होंने कहा की,

“क्या सिस्टम है? पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने के लिए पांच और छह लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. उनमें से एक कप्तान भी हैं. 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में हमने विश्व कप जीता, सिस्टम वही था। 1999 में हमारी टीम विश्व कप के फाइनल तक पहुंची। हमने 2009 टी20 विश्व कप उसी सिस्टम में जीता, हमने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी भी उसी सिस्टम में जीता था,”

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा की,,

“सब कहते है की एमएस धोनी ने इंडियन क्रिकेट के पूरे सिस्टम को बदल दिया लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं किया। उनके समय में लोग कहा करते थे की आश्विन और जडेजा को कब तक मौका दिया जाएगा? आज हम लोग ही कहते है रवींद्र जडेजा दुनियाँ के बेस्ट ऑलराउंडर है।”

यह भी पढ़े,,धनश्री को नहीं इस लड़की को डेट कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, नीदरलैंड मैच के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची गर्लफ्रेंड, वायरल हुआ VIDEO

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। एक समय इसी टीम को विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान टीम ने अपने फैंस को पूरी तरह से निराश किया। टीम को पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल 4 जीत ही हासिल हुई और 5 मुकाबलों में हार हुई। सेमीफाइनल में पँहुचने वाली टीमों में पाकिस्तान को केवल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ष बाधित मैच में जीत हासिल हुई थी। अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर रही। टीम के खराब प्रदर्शन पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कप्तान बाबर आजम की भी आलोचना की है।

यह भी पढ़े,,साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली की हुई छुट्टी तो ये 5 खिलाड़ियों करेंगे पहला विदेशी दौरा

"