Mohammad Amir: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अपने वतन से दूर कैरेबियाई द्वीप समूह में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं। आमिर का इंटरनेशनल करियर काफी विवादित रहा। उन पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोपों के चलते प्रतिबंध भी लगे। मगर इसके बावजूद अपने करियर के शीर्ष दौर में आमिर बेहद ही घातक तेज गेंदबाज हुआ करते थे। मैच तो छोड़िए नेट्स पर भी बल्लेबाज उनका सामना करने में घबराते थे। मगर अब हालत बदल चुके हैं और आमिर की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है।
सीपीएल में हुई जमकर कुटाई

दरअसल, बुधवार को सेंट लुसिया किंग्स और जमैका तल्लावाह के बीच खेले गए मुकाबले के साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हुआ। इस मुकाबले को तल्लावाह ने 11 रन से जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। हालांकि, उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
पहले वे बल्लेबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर आउट हो गए, तो वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने दोनों हाथों से रन लुटाए। आमिर ने अपने कोटे के 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 47 रन खर्च कर डाले।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल
खाया 96 मीटर लम्बा छक्का

मोहम्मद आमिर ने इस मुकाबले में 11.75 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। मगर उनके चेहरे का रंग तब उड़ा, जब रोशोन प्राइमस ने उनके खिलाफ 96 मीटर का छक्का जड़ा। आमिर, जब दूसरी पारी का 17वां ओवर डालने आए, तो पहली ही गेंद उन्होंने शार्ट पिच डाली। रोशोन ने इस गेंद को पहले ही भांप लिया था और इसे डीप मिड विकेट की दिशा में 96 मीटर दूर छक्के के लिए भेज दिया। इतना लम्बा खाने के बाद मोहम्मद आमिर भी दंग रह गए।
यहां देखिए वीडियो
Primus SMASHES Mohammed Amir with a 96 meter six for our @republicbanktt play of the day! #CPL23 #SLKvJT #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank pic.twitter.com/nPhn1RBI6Q
— CPL T20 (@CPL) August 17, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें, तो जमैका तल्लावाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ब्रेंडन किंग्स की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 187 रन टांग दिए। हालांकि, ब्रेंडन के अलावा उनकी टीम का कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। जवाब में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लुसिया किंग्स 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 176 रन बना पाई।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर