Mohammad Rizwan Gave An Open Warning To Team India For The World Cup 2023
Mohammad Rizwan gave an open warning to Team India for the World Cup 2023

Mohammad Rizwan: भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है और इसके आगाज में अभी 4 महीने का लंबा वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले बयानों का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान का नाम भी दर्ज हो गया है. हाल ही में बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच अपने अभियान का आगाज करेगी और ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. जिसे लेकर पाकिस्तान में हगलचल मची हुई है. लेकिन अब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे भारतीय फैंस को चोट पहुंच सकती है.

मोहम्मद रिजवान ने कह दी चुभने वाली बात

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग से पहले ही पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

‘वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत पर जीत को खिताब जीतने के बराबर दर्जा दिया जाता है. लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारा सबसे बड़ा मकसद है.’

पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज की इस प्रतिक्रिया से एक बात का साफ है कि उन्होंने इशारो ही इशारो में टीम इंडिया को उसी की सरजमीं पर हराकर वर्ल्ड कप जीतने की खुली चेतावनी दे डाली है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि भारतीय फैंस को उनकी ये बात कुछ. खास रास नहीं आएगी और यही मौका होगा कि भारतीय खिलाड़ी इस चुनौती को स्वीकार करें और इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दिखाएं.

आखिरी बार साल 2019 वर्ल्ड कप में दोनों ने एक-दूसरे का किया था आमना-सामना

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

हालांकि बात करें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप की तो दोनों की भिड़ंत आखिरी बार 16 जून 2019 में हुई थी. इस दौरान बारिश से बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS Method) से शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन का स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने थे. जिसके जवाब में पड़ोसी टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी और 89 रनों (DLS Method) से इस मौके को गंवा दिया.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बयान पर गौर करें तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 में ही नहीं बल्कि उससे पहले दोनों एशिया कप 2023 में भी भिड़ेंगी. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, उसे देखते हुए इस साल एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में आयोजित किए जाने की तैयारी है. इस टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होगा.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम, चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी, हनुमा विहारी-जयंत यादव को मौका, ईशान किशन समेत इन खिलाड़ियों की छुट्टी