Posted inक्रिकेट

मोहम्मद रिजवान की खेल जगत में हुई थू-थू, थीमी पारी की वजह से BBL में हुए रिटायर्ड आउट

Mohammad-Rizwan-Ki-Khel-Jagat-Me-Hui-Thu-Thudheeme-Pari-Ki-Wajah-Se-Bbl-Me-Hue-Retired-Out
mohammad-rizwan-ki-khel-jagat-me-hui-thu-thudheeme-pari-ki-wajah-se-bbl-me-hue-retired-out

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आमतौर पर अपनी निरंतरता और तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में उनका नाम गलत वजह से सुर्खियों में आ गया। धीमी और बेअसर पारी खेलने की कीमत रिजवान को इतनी भारी पड़ी कि उन्हें बिना आउट हुए ही मैदान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। इस फैसले ने न सिर्फ क्रिकेट फैंस को चौंकाया, बल्कि खेल जगत में उनकी जमकर थू-थू भी होने लगी।

Mohammad Rizwan की खेल जगत में हुई थू-थू

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उस वक्त भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा, जब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्हें अचानक मैदान छोड़ने का इशारा किया गया। इस फैसले से रिजवान पूरी तरह हैरान नजर आए, लेकिन मजबूरी में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैदान पर उनका उतरा हुआ चेहरा इस बात का साफ संकेत था कि यह फैसला उनके लिए कितना अपमानजनक और अप्रत्याशित था।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बीच फैंस को लगा झटका, भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

BBL में रिटायर्ड आउट हुए Mohammad Rizwan

आपको बता दें, इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन वह पूरी तरह से लय से बाहर नजर आए। पाकिस्तान का यह बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखा और 23 गेंदों में मुश्किल से 26 रन ही जुटा सका। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो चौके और एक छक्का निकला, जबकि कई गेंदें डॉट चली गईं।

इससे दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज पर लगातार दबाव बनता गया। हालात को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए रिजवान को रिटायर्ड आउट कर ड्रेसिंग रूम वापस बुला लिया। नियमों के मुताबिक रिटायर्ड आउट होने के बाद बल्लेबाज दोबारा मैदान में नहीं आ सकता, इसी वजह से रिजवान को फिर से बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया।

Rizwan का फ्लॉप शो जारी

पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का इस साल बीबीएल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 8 मैच खेलने के बावजूद वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और उनका स्ट्राइक रेट भी कमजोर रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खुद को साबित करने का मौका वह गंवा बैठे है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के छोटे भाई की अचानक चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में किया रिप्लेस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...