Mohammad Shami:आईपीएल के 16वे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच में आईपीएल का 44 वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की पारी के पहले गेंद पर ही उनका यह फैसला गलत साबित हो गया जब मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपने पहले ही गेंद पर फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखा दी। दिल्ली के लिए यह विकेट का बड़ा झटका था क्योंकि उसके बल्लेबाज मिचल मार्श भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। शमी इस विकेट को लेने के बाद यही नही रुके और उसके बाद भी उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम किए।
मोहम्मद शमी ने तोड़ी दिल्ली की कमर
दिल्ली और गुजरात के बीच चल रहे मुकाबले में दिल्ली की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। दरअसल 30 रनों के भीतर दिल्ली कैपिटल की टीम ने अब तक पांच विकेट गंवा दिए जिसमें मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) ने चार विकेट अपने नाम कर लिए। पहले ओवर में विकेट लेने वाले शमी तीसरे ओवर में एक बार फिर से गेंदबाजी करने के लिए आए। तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने पाएगी रायली रूसो को पवेलियन की राह दिखा दी। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे उसके बाद पांचवें ओवर में भी मोहम्मद शमी ने आकर दोहरा झटका देकर दिल्ली की हालत खराब कर दी।
मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में दिल्ली को दिए दो झटके
मोहम्मद शमी दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में आग उगलते नजर आ रहे हैं। अपने शुरुआती 2 ओवर में 2 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को कप्तान हार्दिक ने पांचवें ओवर में फिर से गेंद सौंपी। इस ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखा कर इस मुकाबले का अपने तीसरा विकेट लिया। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर शमी(Mohammad Shami) ने कमाल दिखाते हुए प्रियम गर्ग को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी का दिल्ली के बल्लेबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था और देखते ही देखते दिल्ली की टीम मात्र 26 रनों पर अपनी आधी टीम गवा चुके थे जिसमें 4 विकेट शमी ने हासिल किए थे।
शमी की देखे धाकड़ गेंदबाजी
What a spell by Mohammad Shami – he was special tonight! pic.twitter.com/gyTHmfkXb3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
g&s=19
🤯🤯🤯 – It's all happening in #GTvDC
A double-quick blow for @DelhiCapitals in the first two overs 👀 #GTvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/IFmx34UvLQ
— JioCinema (@JioCinema) May 2, 2023