Video: मियां भाई का कमाल, मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर आंद्रे रसेल को याद दिलाई नानी, देखें वीडियो

Mohammad Siraj: आईपीएल के 16वे सीजन में 36वा मुकाबला आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम को जेसन रॉय ने शानदार शुरुआत दी और उनके शानदार शुरुआत की बदौलत ऐसा लग रहा था जैसे कोलकाता की टीम एक बड़ा स्कोर बनाएगी। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद थे लेकिन 19वे ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कोलकाता की उम्मीदों को तब समाप्त कर दिया जब उन्होंने अपनी शानदार गेंद से रसेल को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 200 रन

Video: मियां भाई का कमाल, मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर आंद्रे रसेल को याद दिलाई नानी, देखें वीडियो

आरसीबी और कोलकाता के बीच चल रहे मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में निर्धारित 200 रन बनाए हैं। हालांकि लोगों को यही उम्मीद थी कि कोलकाता की टीम इससे ज्यादा रन बनाएगी क्योंकि रसेल आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मौजूद थे। इस सीजन में हालांकि रसेल का बल्ला उस तरीके से नहीं चला था जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं और इस मुकाबले में भी 19वें ओवर में जब रसेल के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने आखिरी गेंद पर यॉर्कर गेंद से रसेल को बोल्ड करते हुए पर्पल कैप भी हासिल कर ली।

रसेल को बोल्ड करके सिराज ने हासिल की पर्पल कैप

Video: मियां भाई का कमाल, मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर आंद्रे रसेल को याद दिलाई नानी, देखें वीडियो

आरसीबी के लिए इस सीजन में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी उसके मियां भाई यानी कि मोहम्मद सिराज ने की है। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में भले ही शुरुआती ओवर में सिराज को विकेट नहीं मिली हो लेकिन आखिरी ओवर में मियां भाई जैसे ही गेंदबाजी करने आए तब अपने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया जो आखिरी ओवर में आरसीबी के लिए खतरनाक हो सकते थे। रसेल को आउट करने के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)के नाम पर इस सीजन में 14 विकेट हो गए हैं और इसी के साथ पर्पल कैप भी उनके नाम पर हो गई है। रसेल को आउट करते ही मोहम्मद सिराज खुशी से झूम उठे और उनकी यह गेंद इतनी शानदार थी कि सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आए।

मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर से किया रसेल को बोल्ड देखे वीडियो