Mohammed Rizwan: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तमाम टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। हर एक टीम का बड़े ही खास व पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। पड़ोसी देश पाकिस्तान भी बीते दिन भारत आया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में उनकी खूब खातिरदारी की गई। उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने इसको लेकर हिंदुस्तान व यहां के लोगों की जमकर तारीफ की है।
“जब भी हम भारतीय लोगों से मिलते हैं..”
विश्व कप 2023 में भाग लेने पिछले दिन पाकिस्तान टीम भारत पहुंची। यहां पहुंचते ही उन्हें फूल-माला पहनाकर बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस खबर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। क्रिकेट जगत में भारत की मेहमाननवाजी की काफी प्रशंसा हुई। उसी कड़ी में बीते रोज पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने भी भारत एवं यहां के लोगों की तारीफों के पुल बांधे। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
“जब भी हम दुनिया में कहीं भी भारतीय लोगों से मिलते हैं, तो वे हमेशा हमारा स्वागत करते हैं और हमसे अच्छी तरह से बात करते हैं। जब हम हैदराबाद आए, तो भीड़ का स्वागत देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा लगा जैसे हम कराची या लाहौर में हैं।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ठोका था शतक
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में बीते रोज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीता था पाकिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 80 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने बेहतरीन शतक जड़ा। रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 94 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने 345 रनों का स्कोर खड़ा किया था जोकि न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।