Mohammed-Shami-Called-Himself-The-Best-Bowler-In-The-World

Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएगा। बताया जा रहा है कि शमी को अपने टखने की सर्जरी करवानी है और इसके लिए वे इंग्लैंड जाएंगे।

मगर इसी बीच शमी का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें में अपने मुंह मिट्ठू मियां बन रहे हैं और खुद को विश्व का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज बतला रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि शमी ने अपने पूरे बयान में क्या कुछ कहा था?

Mohammed Shami ने खुद को बताया बेस्ट गेंदबाज

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि भारत में उनका सबसे पसंदीदा गेंदबाज कौन है? इसका जवाब देते हुए शमी ने अपनी उंगली खुद की तरफ घुमा दी। साथ ही उन्होंने कहा,

“अपने से ज्यादा क्यों मानना किसी को। मुझे सच में तेजी से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप तेज हो और गेंद को दाएं-बाएं फेंकते हो, तो उससे भी मुझे फर्क नहीं पड़ता। डेल स्टेन हैं, मुझे वकार युनूस पसंद थे। हालांकि, वे तेज नहीं थे। इसके अलावा वसीम अकरम भी पसंद थे।”

शमी ने आगे कहा, “ग्लेन मैकग्रा पसंद थे। ऐसे बहुत सारे बॉलर्स हैं। अपने इंडिया के बॉलर्स को ले लो। जहीर खान थे, कपिल देव थे। ये लोग ज्यादा तेज नहीं थे, 135-140 की रफ्तार से गेंद डालते थे, लेकिन फिर भी काफी खतरनाक थे।”

यह भी पढ़ें : VIDEO: ऋषभ पंत की मैदान पर हुई धमाकेदार वापसी, लगाए चौंके छक्के, IPL से पहले सभी गेंदबाजों को दे डाली चेतावनी

शानदार रहा है Mohammed Shami का हालिया प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

आपको बता दें कि शमी चोटिल होने से शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी की। शमी टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर रहे। उन्होंने केवल 7 मैचों में 24 विकेट हासिल कर भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

इससे पहले आईपीएल 2023 में भी उन्होंने अपना जलवा दिया था। वे यहां भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शमी (Mohammed Shami) ने 17 मैचों में 8.44 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 28 विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...