Mohammed Shami
Mohammed Shami confirmed his place in the World Cup by taking 5 wickets

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं और इसकी शुरुआत शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी हो चुकी है। क्योंकि यह सीरीज भी भारत में ही आयोजित हो रही है। इस सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह फिक्स कर ली है। अब शायद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कोई भी टीम से बाहर नहीं निकल पाएगा।

इस गेंदबाज की होगी छुट्टी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम इस समय 8 बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की रणनीति पर चल रही है। ऐसे में टीम को एक तेज गेंदबाज या फिर एक स्पिन बॉलर बाहर निकाल कर किसी एक ऑलराउंडर को शामिल करना पड़ता है। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस योजना पर शायद आज के मैच में शाही गिरा दी है। उन्होंने 5 विकेट लेकर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की अब अपनी दावेदारी को पुख्ता कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा अपने दोस्त शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे थे। अब लगता है ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के बजाय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ही यदि टीम इंडिया में शामिल किया जाए। तो 8वें बल्लेबाज की जरूरत ही नहीं, गेंदबाजी मजबूत होने के कारण विरोधी टीम को कम रनों पर भी रोका जा सकता है। लेकिन अभी यह तो समय ही बताया कि क्या वास्तव में यह परिवर्तन टीम में होगा अथवा नहीं?

मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के लगभग सभी मैचों से बाहर रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस दौरान गदर मचा दिया है। अपनी लहराती हुई गेंद से उन्होंने न केवल पांच कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया। बल्कि कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ बैट्समैन को भी रन आउट कर टीम इंडिया (Team India) को मैच में ओर भी मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा किया। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों पर ऑल आउट होकर रह गई।

 

इसे भी पढ़ें:-

तिलक वर्मा को मिली कप्तानी, तो उमेश यादव-करुण नायर की हुई वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय वनडे टीम का हुआ ऐलान

चोट के चलते 6 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के साथ IPL भी करेगा मिस

"