Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। मगर कथित रूप से उन्हें टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी, जो बाद में और अधिक गंभीर हो गई। ऐसे में उन्होंने इसी साल फरवरी में अपनी सर्जरी करवाई। अब वे रिहाबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। शमी (Mohammed Shami) भारत छोड़कर पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं शमी
दरअसल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद समी के साम से कुछ आंकड़ें शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि वे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में कुछ फैंस कन्फ्यूज होकर यह मान रहे हैं कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। मगर हम आपको बता दें कि यह बिलकुल भी सच नहीं है। पाकिस्तान के लिए खेलने वाली गेंदबाज का नाम मोहममद समी है और उनका जन्म कराची में हुआ था।
आंकड़ों में है काफी अंतर
पाकिस्तान के मोहम्मद समी ने अपने देश के लिए 36 टेस्ट मैचों में 85 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में भी उनके आंकड़े अच्छे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 87 वनडे में 121 विकेट और 13 टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट झटके हैं। वहीं, भारत के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बात करें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट,101 वनडे में 195 विकेट और 23 टी20 में 24 विकेट हासिल किए हैं।
जल्द वापसी करेंगे शमी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर उम्मीद है कि वे नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे तक फिट हो जाएंगे। शमी कंगारुओं की सरजमीं पर अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम की काफी मदद कर सकते हैं। शमी ने खुद भी कहा है कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान