Mohammed-Shami-Difficulties-Increased-Before-The-Start-Of-Asia-Cup-2023-Order-Received-From-The-Court

Mohammad Shami : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। मोहम्मद शमी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसी बीच मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) के मामले पर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को बड़ा आदेश दे दिया है। जिसके बाद से मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद के मामलें में शमी को कोर्ट की तरफ से दिए गए नोटिस में मोहम्मद शमी के लिए कोर्ट ने क्या आदेश दिया है? इस पर हम आगे चर्चा करेंगे।

शमी को कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

Mohammad Shami
Mohammad Shami

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का उनके पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahaan) के साथ विवाद का मामला कोर्ट में लंबे समय से चल रहा है। इसी बीच सोमवार को टीम इंडिया के एशिया कप के स्क्वाड का ऐलान किया गया,जिसमें मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। मोहम्मद शमी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी हसीन जहां से विवाद के मामलें में कोर्ट ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)) और उनके भाई मोहम्मद हसीब को 30 दिनों के भीतर जमानत कराने का आदेश जारी किया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोर्ट के आदेश के अनुसार 30 दिनों के भीतर जमानत करना जरूरी है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित, अश्विन-चहल और धवन की हुई डायरेक्ट एंट्री, तो बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी, ऐसा है स्क्वॉड

यह है दोनों के बीच का मामला

Mohammad Shami And Hasen Jahan
Mohammad Shami And Haseen Jahan

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का हसीन जहां (Haseen Jahan) के साथ साल 2014 में शादी हुई थी। हसीन जहां एक मॉडल और अभिनेत्री थी,यह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए चीयर लीडर्स का काम करती थी। जिसके बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां की 2011 में पहली मुलाकात हुई और इन दोनों की मुलाकात ने प्यार का रूप लिया।

जिसके बाद 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के 4 साल बाद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए,जिनमें मारपीट,घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे अपराध शामिल है। हालांकि हसीन जहां द्वारा लगाए गए इन्ही आरोपों पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पर लंबे समय से केस चल रहा है।

यह भी पढ़े,,केएल राहुल से वर्ल्ड कप 2023 की टिकट छीनने में पूरा जोर लगा रहे ये 3 खिलाड़ी, बल्ले और विकेटकीपिंग से मचा रहे हैं कोहराम