Mohammed Shami: भारत के स्टार खिलाड़ी और दाएं हाथ के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। बता दें कि उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इसके बाद व ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बीते दिन शमी (Mohammed Shami) को खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया। इसी बीच ये 33 वर्षीय क्रिकेटर दुबारा शादी के बंधनों में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
Mohammed Shami ने रचाई दूसरी शादी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल फिलहाल काफी सुर्खियों में रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को फाइनल में पहुंचाया। यही नहीं, वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। इसके अलावा 9 जनवरी को उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी बीच अब उनको लेकर खबरें ऐसी आ रही हैं कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। दरअसल बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पगड़ी पहने और माला लटकाए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि शमी दुबारा शादी के बंधनों में बंध गए हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रनों से दी मात, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज
पहली पत्नी के साथ विवादों से भरा रहा Mohammad Shami का रिश्ता
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का हसीन जहां (Haseen Jahan) के साथ साल 2014 में शादी हुई थी। हसीन जहां पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए चीयर लीडर्स का काम करती थी। जिसके बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां की 2011 में पहली मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि यह रिश्ता अधिक लंबा नहीं चला। शादी के 4 साल बाद ही शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर मारपीट,घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए। इन्हीं आरोपों पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पर लंबे समय से केस चल रहा है।