Mohammed Shami : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबलें में में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के आगे ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक बार फिर से तवज्जो दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम प्रबंधन ने भारतीय तेज गेंदबाज शमी को एक बार फिर बेंच पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। मोहम्मद शमी को भारतीय टीम प्रबनहदन द्वारा लगातार नजरंदाज किया जा रहा है।
वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते है मोहम्मद शमी

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का हालिया फॉर्म बहुत शानदार रहा है,आईपीएल 2023 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भी मोहम्मद शमी ने एक मुकाबलें में 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बावजूद भी मोहम्मद शमी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले 3 मुकाबलों के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।
उनकी जगह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा है,जो पूरी तरह से लय में दिखाई नहीं दे रहे है, ऐसा माना जा रहा है भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 मोहम्मद शामी का अंतिम वर्ल्ड कप है,अगले वर्ल्ड कप से पहले शमी सन्यास का ऐलान कर सकते है।
Mohammed Shami का वनडे करियर

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का वनडे करियर शानदार रहा है,इन्होंने 94 वनडे मैचों की 93 पारियों में 171 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इन्होंने 5.57 की ईकानमी से किफायती गेंदबाजी की है,अपने वनडे करियर में इन्होंने कुल 9 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हासिल किया है। 51 रन एकर 5 विकेट इनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन है। मोहम्मद शमी ने वनडे में बल्ले से 210 रन भी बनाए है,25 रन इनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है,इन्होंने फील्डिंग के दौरान 29 कैच भी लपके है।