Mohammed Shami May Retire From Team India

Mohammed Shami : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे अर्जुन पुरस्कार 2023 से भी सम्मानित किया गया। चोट के कारण मोहम्मद शमी ने  विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है। उन्हे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी गई थी लेकिन फिट न होने के कारण वह खेल नहीं सके। इस दौरान फैंस के बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है।

Mohammed Shami ने लिया संन्यास?

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारत और इंग्लैंड  (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों के बीच टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं बहुत तेज हो गई है। चोट के चलते विश्व कप 2023 के पहले से बाहर चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कुछ फैंस का यह मानना है की वह अपनी फिटनेस को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। कुछ फैंस का यह कहना है की मोहम्मद शमी सीमित ओवर के खेल में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। मोहम्मद शमी के सन्यास को लेकर फैंस के बीच केवल फैंस अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद ये खूंखार गेंदबाद हुआ चोटिल, अब IPL 2024 से हुआ बाहर

ऐसा रहा है टेस्ट करियर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टेस्ट करियर बहुत शानदार रहा है। अगर हम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 122 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 229 विकेट अपने नाम किए है। 56 रन देकर 6 विकेट हासिल करना मोहम्मद शमी का एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में 6 बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हासिल किया है,वहीं 89 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 750 रन बनाए है इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: मुशीर खान ने बल्ले से मचाई तबाही, तो सौम्य पांडे ने गेंद से मचाया गदर, भारत ने सुपर-6 में न्यूजीलैंड को दी शर्मनाक हार

"