Mohammed-Shami-Out-Of-England-Test-Series

England Test Series : आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Test Series) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं। पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया और अब अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बुरी खबर सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं।

शमी की फिटनेस बनी चिंता का विषय

England Test Series

मीडिया स्पोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी बीसीसीआई की मेडिकल टीम को अपनी फिटनेस को लेकर संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। चयनकर्ताओं को बताया गया है कि सर्जरी के बाद शमी की गेंदबाजी क्षमता पहले जैसी नहीं रही है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विशेष रूप से लंबे स्पेल डालने की उनकी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) और वहां की चुनौतीपूर्ण पिचों पर उतारने से हिचकिचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘अभिषेक हमेशा….’ आरसीबी को हराने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने खोली इस खिलाड़ी की पोल, तो इस खिलाड़ी के बांधे तारीफ के पुल

England Test Series में ये खूंखार गेंदबाज करेगा प्लेस

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब चयनकर्ता स्विंग के सुल्तान अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए शमी के लिए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

टीम इंडिया के लिए शमी की गैरमौजूदगी बड़ा सिरदर्द बन सकती है, खासकर इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में जहां अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत होती है। ऐसे में चयनकर्ता अर्शदीप के अलावा कुछ अन्य युवा विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।

लंबे समय बाद की थी वापसी, लेकिन…

विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग 14 महीने का ब्रेक लिया था। सर्जरी और रिकवरी के चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और आईपीएल 2024 से भी बाहर थे। अब England Test Series से भी बाहर हो सकते हैं।

वापसी के लिए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया, लेकिन वह अपने पुराने फॉर्म में नजर नहीं आए। उन्होंने हालिया 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं, जो उनके अनुभव के मुकाबले काफी कम हैं।

अगर मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो यह उनके टेस्ट करियर के लिए भी खतरे की घंटी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, अर्शदीप के पास खुद को रेड-बॉल क्रिकेट में साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 32 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा