Mohammed Shami: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेलेगी। इस सीरीज का महत्व देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी चोट के कारण इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं।
मगर इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं शमी पिछले लगभग 12 महीनों से कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वाड में शामिल होना कठिन नजर आ रहा है।
बीबीसीआई करेगी Mohammed Shami की भागीदारी पर चर्चा
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की तारीख करीब आने के साथ ही बीसीसीआई मोहम्मद शमी की योजनाओं पर स्पष्टता चाह रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस विषय पर बातचीत करते हुए कहा,
“शमी के साथ इस बात पर चर्चा होगी कि वह आगे क्या करना चाहते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में काफी काम का बोझ ले लिया है। मैनेजमेंट के सदस्य और चयनकर्ता जल्द ही उनसे बात करेंगे। यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह आईपीएल और टेस्ट मैचों से परे कितना क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”
टी20 योजनाओं में नहीं है Mohammed Shami!
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। मगर उन्हें 2022 टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद फिर उन्हें टी20 प्रारूप से दूर रखा गया। फ़िलहाल शमी अपने टखने की चोट की सर्जरी से उबर रहे हैं। संभावना है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
शमी (Mohammed Shami) के टी20 करियर की बात करें, तो अब तक उन्होंने केवल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.62 की औसत और 8.94 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 24 विकेट हासिल किए हैं।