Mohammed Shami'S Brother Showed Great Performance In Ranji Trophy 2024
Mohammed Shami's brother showed great performance in Ranji Trophy 2024

Ranji Trophy 2024: भारत में रेड बॉल क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का आगाज हो गया है। यहां युवाओं से लेकर कई अनुभवी खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाया जा रहा है। इन्हीं में एक टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई भी हैं। शमी के भाई उनकी ही तरह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं और शुक्रवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है। आइये आपको बताते हैं कि कैसा रहा मैच का हाल और शमी के भाई ने इस मुकाबले में कुल कितने विकेट हासिल किए।

मोहम्मद शमी के भाई ने Ranji Trophy 2024 में मचाया धमाल

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी अपनी सर्जरी के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और फ़िलहाल खेल के मैदान से दूर हैं। मगर दूसरी तरफ उनके बाद मोहम्मद कैफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में धमाल मचा रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 4 अहम विकेट हासिल किए।

27 साल के मोहम्मद कैफ ने 5.5 ओवर गेंदबाजी की और केवल 14 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल कर लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 60 रन के भीतर ही सिमट गई। आपको बता दें की कैफ को घरेलू क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। यह उनका उनका दूसरा फर्स्ट क्लास मैच है, जबकि उन्होंने अब तक केवल 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ

कुछ ऐसा रहा पहले मैच का हाल

Ranji Trophy 2023
Ranji Trophy 2023

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ और उत्तर प्रदेश की पूरी टीम को उन्होंने 60 रन पर ऑल आउट कर दिया। मोहम्मद कैफ के अलावा सूरज सिंधु जायसवाल ने 3 और ईशान पोरेल ने 2 विकेट हासिल किए। यूपी के लिए सर्वाधिक 13 रन समर्थ सिंह ने बनाए।

वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। श्रेयांश सिंह 37* और करन लाल 8* रन बनाकर नाबाद हैं। यूपी के लिए सभी 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटके हैं।

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

"