Mohammed Shami: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बता दें कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक वह एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। गौरतलब है कि उन्होंने वनडे विश्व कप में अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत को कई मैच जिताए थे। इसी बीच शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ये खबर सुनकर तमाम भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाएगी।
विश्व कप 2023 के बाद से Mohammed Shami नहीं खेले हैं एक भी मैच

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को हाल ही में खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने पिछले साल भारत में आयोजित किए गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए थे। साथ ही शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (25) विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। हालांकि इस दौरान वह चोटिल हो गए थे। यही वजह है कि विश्व कप के बाद वह एक भी मैच नहीं खेल पाए।
यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर्स जिनका प्यार में टूटा दिल, पत्नी ने दिया बड़ा धोखा, फिर पति के दोस्त से ही की शादी
Mohammed Shami की वापसी को लेकर आई बड़ी खबर

वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल वह टखने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं। विश्व कप के बाद से वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसी बीच उनकी चोट को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शमी जल्द लंदन जाकर वहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह लेने वाले हैं। इसका मतलब है कि वह आगामी आईपीएल 2024 तक मैदान पर लौट सकते हैं।