&Quot;कुछ खास नहीं था ये, सबकुछ ओके हैं&Quot; लखनऊ के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

Mohit Sharma:आईपीएल के 16वे सीजन में 30वा मुकाबला अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा। दरअसल इस मुकाबले में आईपीएल की 2 सर्वश्रेष्ठ टीम लखनऊ और गुजरात एक-दूसरे के आमने-सामने थी और ऐसा लग रहा था जैसे यह मुकाबला बहुत हाई स्कोरिंग होगा लेकिन गुजरात की टीम ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार 66 रनों की पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए और उसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने लखनऊ के घरेलू मैदान पर ऐसी गेंदबाजी की जिसका जवाब लखनऊ के किसी बल्लेबाज के पास भी नहीं था।

मोहित शर्मा ने की आखिरी ओवर में शानदार

&Quot;कुछ खास नहीं था ये, सबकुछ ओके हैं&Quot; लखनऊ के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

गेंदबाजी हार्दिक पांड्या के शानदार 66 रनों की पारी के बदौलत जब गुजरात ने पहली पारी में 135 रन बनाए तब ऐसा लग रहा था जैसे लखनऊ के लिए यह लक्ष्य काफी छोटा होगा लेकिन मोहित शर्मा ने 3 ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट लिए हैं और उनकी शानदार गेंदबाजी का जवाब लखनऊ के बल्लेबाजों के पास भी नहीं था। मोहित शर्मा(Mohit Sharma) ने आखिरी ओवर में जिस तरह से शानदार 12 रन बचाये वह बेहद काबिले तारीफ था क्योंकि इस दौरान केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे और इस ओवर में मोहित शर्मा ने सिर्फ 4 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया और साथ में दो बल्लेबाज रन आउट हुए जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम ने रोमांचक मुकाबले को 7 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में मोहित शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद Mohit Sharma ने कहा

&Quot;कुछ खास नहीं था ये, सबकुछ ओके हैं&Quot; लखनऊ के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

कुछ खास नहीं, सब कुछ सामान्य है, हमेशा की तरह। मुझे लगता है कि मैं लगातार रहा हूं। आपको हर बार उसी तरह फोकस करने और तैयारी करने की जरूरत होती है, जिससे मदद मिलती है। आपको अभ्यास करते रहने की जरूरत है, बस बेसिक्स पर टिके रहें और कोशिश करें कि ज्यादा न सोचें। वह विश्वास कारक हमेशा से था। नेहरा ने हमें अपनी योजनाओं पर ईमानदारी से टिके रहने की सलाह दी। मैंने अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। यह भी कोशिश की कि मैं जो गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, उसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाए।