जब सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर गेंदबाज पर भड़क गए थे दर्शक, लाइव मैच में जान बचानी हो गई थी मुश्किल
जब सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर गेंदबाज पर भड़क गए थे दर्शक, लाइव मैच में जान बचानी हो गई थी मुश्किल

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के इतिहास का एक ऐसा नाम है जो कभी मिटाया नहीं जा सकता है । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी है । सचिन तेंदुलकर को पूरे विश्व में बतौर भगवान के रूप में देखा जाता है । आज हम आपको एक ऐसा कहानी बताने जा रहे है जिसमे सचिन तेंदुलकर को आउट करने वाले गेंदबाज पर हावी हो गए थे मैदान में बैठे दर्शक , वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा है ।

2013 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के ओर से सचिन तेंदुलकर ने खेला था मैच

जब Sachin Tendulkar को आउट करने पर गेंदबाज के ऊपर हावी हो गए थे दर्शक
जब Sachin Tendulkar को आउट करने पर गेंदबाज के ऊपर हावी हो गए थे दर्शक

हम आज जिस घटना के बारे में बात करने जा रहे है वो कई साल पहले 2013 की है जब सचिन तेंदुलकर अपने घरेलू टीम मुंबई के तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे । मुंबई के तरफ से इस मैच में जाहिर खान कप्तानी कर रहे थे वहीं हरियाणा के तरफ से अजय जडेजा कप्तानी कर रहे थे । इसी मैच के पहले पारी के दौरान पूर्व गेंदबाज मोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को बोल्ड कर दिया था जिसके बाद मैदान पर मौजूद उनके खुद के समर्थक उनके खिलाफ हो गए थे ।

अपने ही लोगो के निशाने पर आ गया था : मोहित शर्मा

मोहित शर्मा इस हादसा के बारे में बात करते हुए कहते है कि,

‘‘ जब सचिन पाजी बैटिंग कर रहे थे तब, अजय भाई ने मुझे बॉलिंग के लिए कहा. मुंबई की पहली पारी चल रही थी. विकेट गेंदबाजों के अनुकूल थी. मैंने तब सचिन पाजी को बोल्ड कर दिया. इसके बाद जब मैं फील्डिंग के लिए बाउंड्री के नजदीक पहुंचा तो देखा कि फैंस मुझे खूब खरी खोटी सुना रहे थे. वो हमारे अपने ही लोग थे. वो ऐसी बातें कर रहे थे जैसे मैंने सबकुछ खत्म कर दिया हो. मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है कि मैंने महान बैटर को आउट किया.’’

मैच के बाद हरियाणा के ड्रेसिंग रूम आए थे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर गेंदबाज पर भड़क गई थी लोगों की भीड़, लाइव मैच में जान बचानी हो गई थी मुश्किल

साल 2013 में खेले गए इस रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जहीर खान की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने हरियाणा के टीम को 4 विकेटों से हरा दिया था । इस मैच के दूसरे पारी में सचिन तेंदुलकर ने 79 रनों के नाबाद पारी खेलकर टीम के लक्ष्य का पार पहुंचने में मदद की थी । मोहित शर्मा बताते है कि मैच जीतने बाद सचिन तेंदुलकर हरियाणा के ड्रेसिंग रूम में आकर उनसे मुलाकात भी किए थे । मोहित शर्मा ने पिछले साल एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान इस हादसा को याद किया था ।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन

“इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, एबी डिविलियर्स के खिलाफ बोलना गौतम गंभीर को पड़ा भारी, RCB फैंस ने सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास

"