Mohsin Khan: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंटस भले ही अपने कल खेले गये मैच में हार गयी हो लेकिन टीम की प्लेऑफ़ में जगह पक्की ही नज़र आ रही है. अगर हम मैच को देखे तो मैच में एक युवा तेज़ गेंदबाज़ ने शानदार गेंदबाजी दम पर गुजरात की टीम को काफी परेशान किया था. इस सीज़न में पहली बार खेलने वाला यह गेंदबाज़ साल 2018 से मुंबई इंडियन के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन रोहित शर्मा ने इसको कभी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी और अब जगह मिलते ही यह गेंदबाज़ इंडियन टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.
मुंबई ने नहीं किया मोहसीन का इस्तेमाल
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेल रहे मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने इस सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मोहसिन खान 2018 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था. इसके बाद 2020 में भी उन्हें मुंबई इंडियंस ने दोबारा खरीदा था. चार सीज़न तक वो बस टीम के साथ जुड़े रहे और उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
IPL 2022 में Mohsin Khan का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अभी तक 6 मैचों में 5.17 की किफायती इकोनॉमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी मोहसिन खान ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया था. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में मोहसिन खान को लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपए के उनके बेस प्राइस पर ही खिरद लिया था. मोहसिन खान इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं.
डोमेस्टिक क्रिकेट में है शानदार आंकडें
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. मोहसिन (Mohsin Khan) ने 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं. वहीं, 10 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी-20 लीग में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. मोहसिन ने अब तक 27 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.13 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट लिए हैं.
और पढ़िए:
सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज़, नंबर 1 है ले चूका है संन्यास
आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने वाली टीम्स, मुंबई इंडियन्स भी है इस लिस्ट में शामिल