Most Bizarre Incident In A Cricket Match As Ball Went Between Stumps Batter Remains Not Out

Cricket: विश्वभर में क्रिकेट की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में कई गुना अधिक बड़ी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है क्रिकेट (Cricket) के सबसे छोटे फॉर्मैट टी20 व टी10 का तेजी से विस्तार। अब शायद ही ऐसा कोई देश होगा, जहां टी20 या टी10 लीग न खेली जाती है। इसके चलते सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वाकया वायरल होता है। बीते दिन ऐसी ही एक दिलचस्प घटना सामने आई। दरअसल एक मैच के दौरान गेंदबाज ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी। क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज उसे खेलने में चूक गया और गेंद उसकी विकेटों के आर-पार चली गई। हालांकि इसके बावजूद वह नॉटआउट करार दिया गया। आइए विस्तार से जानें।

Cricket जगत का सबसे दिलचस्प वाकया

Cricket
Cricket

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना होती है, जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। उन तमाम वाकयों को आप तक पहुंचाने का काम सोशल मीडिया बखूबी करती है। ऐसी ही एक रोचक घटना का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में छाया रहा। दरअसल यह वीडियो किसी लोकल टूर्नामेंट का है। हालांकि किस टूर्नामेंट या लीग का है, इसका खुलासा नहीं हो सका। इस मैच के दौरान एक टीम के गेंदबाज ने विरोधी बल्लेबाज को एक बेहतरीन गेंद पर बुरी तरह छका दिया। उसकी गेंद बैट्समैन को छकाती हुई उसकी विकेटों से निकलकर चली गई। हालांकि वह फिर भी क्रीज पर जमा रहा। अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

गेंदबाज ने देखकर अपना सिर पकड़ लिया

Cricket
Cricket

क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा मौका आया होगा, जहां बल्लेबाज के विकेटों से गुजरकर गेंद चली गई। इसके बावजूद वह क्रीज पर बना रहा। दरअसल वीडियो में देखने पर पता लगा कि स्ट्राइकर्स एंड पर जो तीन स्टंप्स लगे हुए थे उनके बीच इतनी दूरी थी, कि गेंद आसानी से आर-पार हो सकती थी। उसी के चलते बॉल विकेटों से नहीं टकराई और विकेटकीपर के पास चली गई। यह मंजर देख गेंदबाज हक्का-बक्का रह गया। वहीं इससे बेखबर बल्लेबाज अंपायर से वाइड बॉल की अपील करने लगा। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा