आईपीएल इतिहास में पहली की गेंद पर आउट होने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप तीन में डी विलियर्स और रैना के साथ कोहली भी शामिल

आईपीएल (IPL) का 15वां सीज़न खेला जा रहा है. रोजाना आपको एक से बढ़कर एक रोमांच मैच देखने को मिल रहे है. हर मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी तो लग ही जाती है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते है जो कोई भी खिलाडी अपने नाम नहीं करना चाहेगा. आज हम यहाँ बात करेंगे एक ऐसे रिकॉर्ड की जो सबसे शर्मनाक रिकॉर्डस में से एक है. तो चलिए नज़र डालते है आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा बार पहली ही गेंद पर आउट हुए खिलाडियों की लिस्ट पर:

नोट – मैच में शून्य पर आउट होने वाले खिलाडियों को डक कहा जाता है. अगर कोई बल्लेबाज़ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है वो उसको गोल्डन डक कहते है तथा बिना कोई गेंद खेले ही कोई खिलाडी आउट हो जाये तो उनको डायमंड डक रहते है. 

IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए खिलाडी

1. रशीद खान – 10 बार

आईपीएल इतिहास में पहली की गेंद पर आउट होने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप तीन में डी विलियर्स और रैना के साथ कोहली भी शामिल

अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय प्लेयर रशीद खान एक लेगब्रेक बॉलर है लेकिन T20 फॉर्मेट में वो दुनिया की अलग अलग लीग में खेल कर पूरे क्रिकेट जगह के सबसे बेहतरीन T20 बॉलर्स में से एक है. BBL, IPL आदि में शानदार गेंदबाजी करने के अलावा रशीद खान बल्ले से भी कभी कभी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है. उनके T20 रिकॉर्ड की बात करे तो अभी तक 322 मैचों में 1494 रन तथा 446 विकेट अपने नाम किये है. लेकिन आईपीएल (IPL) इतिहास में उनके नाम सबसे ज्यादा बार पहली गेंद पर आउट होने कभी रिकॉर्ड है. रशीद खान आईपीएल में आज तक 10 बार पहली ही गेंद पर आउट हो चुके है.

2. हरभजन सिंह – 7 बार

आईपीएल इतिहास में पहली की गेंद पर आउट होने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप तीन में डी विलियर्स और रैना के साथ कोहली भी शामिल

इंडियन क्रिकेट टीम में शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरभजन सिंह आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही इस लीग का हिस्सा रहे है. भज्जी ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियन्स, पंजाब और चेन्नई के लिए गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाज़ी भी की है. अगर आईपीएल (IPL) प्रदर्शन की बात करे तो भज्जी ने अभी तक 163 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किये है. लेकिन आईपीएल में हरभजन सिंह अभी तक 7 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके है.

3. विराट कोहली – 6 बार

आईपीएल इतिहास में पहली की गेंद पर आउट होने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप तीन में डी विलियर्स और रैना के साथ कोहली भी शामिल

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ना चाहते हुए भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गये है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खराब फॉर्म से गुजरते हुए कोहली इस साल अभी तक तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके है. उनके पुरे आईपीएल (IPL) करियर की बार करे तो वो 6 बार आउट हो चुके है. अभी तक कोहली 219 मैच खेल चुके है जिसमें वो सबसे ज्यादा 6499 रन बना चुके है. कोहली ने आईपीएल में 5 शतक भी लगाये है. इस साल अभी तक वो 12 मैच में सिर्फ 216 रन बना चुके है.

4. गौतम गंभीर – 6 बार

आईपीएल इतिहास में पहली की गेंद पर आउट होने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप तीन में डी विलियर्स और रैना के साथ कोहली भी शामिल

गौतम गंभीर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. गंभीर अपने पूरे आईपीएल (IPL) करियर में 6 बार पहली ही गेंद पर आउट हो चुके है. कोलकाता नाईट राइडर्स क दो बार ख़िताब दिलवाने वाले गौतम गंभीर ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. गंभीर के आईपीएल (IPL) करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 154 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4217 रन बनाये है. साथ ही वो दो बार खताब जीतने वाले तीसरे आईपीएल कप्तान है.

5. सुरेश रैना – 6 बार

Ipl

चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थल्ला यानि की सुरेश रैना भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. वो भी आईपीएल करियर में आज तक 6 बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो चुके है. इस साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाने वाले सुरेश रैना ने अभी तक आईपीएल (IPL) में 205 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाये है. रैना ने टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट भी अपने नाम किये है.

6. एबी डिविलियर्स – 6 बार

Ab De Villiers

साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है क्योकि वो मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता रखते है. आईपीएल (IPL) में साल 2008 से ही हिस्सा के रहे एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पिछले साल आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है. डिविलियर्स ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले है जिसमें 39.71 की शानदार औसत से उन्होंने 5162 रन बनाये है. इतने शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद एबी डिविलियर्स गोल्डन डक पर 6 बार आउट होकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है.

और पढ़े:

“अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं”… एलॉन मस्क को रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मिल रही है धमकी?

आईपीएल इतिहास में किस खिलाडी ने बनाये है सबसे ज्यादा, जाने कोहली रोहित है कौन से नंबर पर

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फेंकी गयी 5 गेंदें, 11 साल पुराना रिकॉर्ड है आज भी बरकरार