Ms Dhoni Didnt Want Virat Kohli Led India To Win The World Cup Said Yograj Singh Watch Video

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह भले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह वो खुद नहीं बल्कि उनके पिता योगराज सिंह हैं. जो अक्सर भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं.

एक बार फिर उन्होंने माही के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है और कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस मामले में घसीटा है. इसके साथ ही 2019 में भारत को वर्ल्ड कर में मिली हार की वजह का भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.

युवराज के पिता ने माही के खिलाफ जमकर उगला जहर

Yograj Singh On Ms Dhoni

दरअसल युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की एमएस धोनी (MS Dhoni) से दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. मौका पाने पर वो माही के खिलाफ जहर उगलने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया है जो कैप्टन कूल के फैंस के दिल को चोट पहुंचा सकती है. साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया के वजह का खुलासा करते हुए योगराज सिंह ने कहा,

“रवींद्र जडेजा एक छोर से जबरदस्त साहस दिखा रहे थे और भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे थे, वहीं धोनी अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल रहे थे. अगर वह (धोनी) अपनी क्षमता का 40 प्रतिशत भी खेलते तो हम 48वें ओवर में ही मैच जीत सकते थे.”

योगराज सिंह यहीं नहीं चुप हुए उन्होंने आगा कहा,

“लॉजिक की बात करते हैं. जडेजा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो वही गेंदबाज वही विकेट था. वह लगातार छक्के-चौके लगा रहे थे, और ये भाई साहब (MS Dhoni) तू मार, पंड्या को बोले तू मार. इन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट करवा दिया. अगर जडेजा आकर इस तरह खेल सकता है और वह भी खेलते तो हम 48 ओवर में ही मैच जीत जाते.”

कोहली के नाम नहीं होने देना चाहता था वर्ल्ड कप – योगराज सिंह

Ms Dhoni Yograj Singh-1

हैरानी की बात तो यह है कि योगराज सिंह एमएस धोनी (MS Dhoni) की बुराई करते हुए सारी हदे लांघ गए. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“2019 विश्व कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी नहीं चाहते थे कि भारत विराट कोहली की कप्तानी में ये खिताब जीते. इसलिए विश्व कप के दौरान जानबूझकर उन्होंने खराब प्रदर्शन किया ताकि ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम रहे और कोहली उनकी बराबरी ना कर सकें. लोग माही के बारे में बड़ी बाते करते हैं. लेकिन उनका करिश्मा सिर्फ IPL में ही दिखा अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे. विराट कोहली बच्चा था अगर उसकी जगह मैं, सौरव गांगुली या बिशन सिंह बेदी कप्तान होते तो धोनी फ्लॉप होने के बाद टीम में न होता.”

यह भी पढ़ें: “मैं लकी हूं कि ..” यशस्वी जायसवाल ने एमएस धोनी पर किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे चमकी किस्मत