&Quot;तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा...&Quot; मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत
"तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा..." मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

Ms Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 16 का शुरूवात हो चुका है और आज सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच इस सीजन का छठा मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला गया । पहले मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स फॉर्म में वापसी करते हुए इस मैच को 12 रनो से अपने नाम कर लिया । मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी को खुली चेतावनी दे दी और कहा अच्छा नहीं किया तो खेलने किसी और कप्तान के लिए ।

 2 छक्के रहे मैच डिसाइडर

&Quot;तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा...&Quot; मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच में खेले गए आज के मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच में ज्यादा गेंद खेलना का मौका नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने अपने 3 गेंद के पारी में ही मैच को बदल दिया। जी हां जैसे आप सभी को पता है चेन्नई को 12 रनो से इस मैच में जीत मिली और महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने 3 गेंद के पारी में 2 छक्के के मदद से 12 रनो की पारी खेली थी जो मैच के परिणाम में अंतर साबित हुई ।

तेज गेंदबाजों को Ms Dhoni ने दिया चेतावनी

&Quot;तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा...&Quot; मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

लखनऊ के खिलाफ इस सीजन में मिली जीत के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी खुश नही नजर आए जिसके कारण उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सर्मोन में खुलेआम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों को धमकी भी दे दिया । उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये तुम्हारे लिया आखिरी चेतावनी है वरना नहीं मिलेगा मौका । एमएस धोनी ने कहा ,

“तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है । कंडिशन के मुताबिक इस समय हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है । हमें विपक्षी गेंदबाजों से सीखने की बहुत जरूरत है और उसके अलावा मैं तेज गेंदबाज को कहा चाहूंगा अगर वो अगर और नो बॉल और वाइड गेंद फेंकना चाहते है तो उन्हे दूसरे कप्तान के तरफ से खेलना पड़ेगा । ये मेरी दूसरी चेतावनी है अब इसके बाद उन्हें निकल दिया जायेगा । “

अच्छे पिच बनाने का रहेगा प्रयास : Ms Dhoni

&Quot;तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा...&Quot; मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

लखनऊ से 12 रन की मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में चेन्नई के इस पिच के बारे में भी बात कही और उन्होंने आने वाले मैचों में चेन्नई में अच्छे पिच होने की उम्मीद जताई है और कहा कि ऐसे पिच में बहुत मुश्किल होता है अच्छी गेंदबाजी करना । उन्होंने कहा ,

“काफी ज्यादा स्कोर वाला मैच था । मैट से पहले हम सब सोच रहे थे विकेट कैसा रहना वाला है , ये सीजन का शानदार पहला मैच रहा । मैने पहले सोचा ये विकेट काफी स्लो होगा मगर ये ऐसा विकेट था जहां और भी ज्यादा रन बनाए जा सकते थे । मैं विकेट से खुद एक समय के सप्राइज था , हमारी पूरी कोशिश रहेगी हम आगे भी मैचों में इस तरह की विकेट दे पाएंगे ।”

 

‘ये तो माही से भी बेस्ट है..’ तिलक वर्मा ने धोनी के अंदाज में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार