MS Dhoni : टीम इंडिया का सबसे सफलतम कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को माना जाता है। वह इस लिए क्योंकि एम एस धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप,2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल किया था। एम एस धोनी के बाद विराट कोहली ने 4 बार और रोहित शर्मा ने 2 बार आईसीसी ईवेंट में टीम इंडिया की अगुवाई की लेकिन टीम इंडिया को आईसीसी ईवेंट में जीत हासिल नहीं हुई। टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान एम एस धोनी पर कई बार आरोप लगते है की उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया। आज हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है, जिनको टीम इंडिया से बाहर करने का आरोप हमेशा एम एस धोनी पर ही लगाया जाता है।
1.गौतम गंभीर

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं 2011 के वर्ल्ड कप में 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी वह भी उस समय जब टीम इंडिया मैच में पूरी तरह से बैकफूट पर थी। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पारी को पूरी तरह से संभाला। इस दौरान उन्होंने पहले विराट कोहली और बाद में एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ अच्छी पार्ट्नर्शिप निभाई। 2011 वर्ल्ड कप के बाद गौतम गंभीर को ज्यादा मौके नही मिले और ज्यादातर उन्हे टीम से बाहर ही रहना पड़ता था। ऐसा कई बार आरोप लगाया गया है की गौतम गंभीर को टीम इंडिया से बाहर करने वाले और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के उस समय के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) थे।