Team India : टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड क ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया जल्द ही एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना हो जाएगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है,टीम इंडिया के एशिया कप के स्क्वाड में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के एक गेंदबाज की एंट्री होने वाली है। इस गेंदबाज के अतिरिक्त मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दो और गेंदबाजों की एंट्री होगी। इस खबर को सुनकर टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट फैंस हैरान है और यह जानने के लिए बेहद उत्सुक है आखिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले किस गेंदबाज को टीम इंडिया के एशिया कप के स्क्वाड के साथ भेजा जाएगा?आगे हम इसी पर चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया से जल्द जुड़ेगा यह गेंदबाज

टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप के स्क्वाड का ऐलान सोमवार 21 अगस्त को ही कर दिया गया है। एशिया कप के लिए 18 खिलाड़ियों के दल को श्रीलंका भेजा जाएगा। इसी के साथ एक ऐसी खबर आ रही है की टीम इंडिया की एशिया कप 2023 की तैयारियों के लिए मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 3 गेंदबाजों को टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप के स्क्वाड के साथ नेट्स बोलर्स के रूप में जोड़ा जाएगा। इसमें से एक गेंदबाज आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेलता है। हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है, वह और कोई नही बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) है। जो अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के अतिरिक्त मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन और लेग आर्म स्पिनर शम्स मुलानी को एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के कैंप में नेट बोलर्स के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसी खबर भी है की कर्नाटक के लिए खेलने वाले 5 गेंदबाजों को भी टीम इंडिया के एशिया कप कैंप में जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े,,चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर खुशी से झूमे एमएस धोनी, इस तरह किया सेलेब्रेट, वायरल हुआ VIDEO
इस दिन होगा टीम इंडिया का पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबलें के साथ ही हो जाएगी। इस बार के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान ट्रैवल न करने के कारण इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत कुछ मुकाबलें पाकिस्तान में खेले जाएंगे और कुछ मुकाबलें श्रीलंका में खेले जाएंगे।
टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी,जो श्रीलंका के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) अपना दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद क्वालफाइ करने वाली टीमों के बीच सुपर- 4 और फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।