Dc को हराकर खुश हुए Ms Dhoni , जडेजा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज की जमकर तारीफ 
DC को हराकर खुश हुए MS Dhoni , जडेजा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज की जमकर तारीफ 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 55वें मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत हासिल की। बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए इस महा मुकाबले में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से करारी हार दी। इस मैच में धोनी ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। और इसके बाद मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया। लेकिन, माही ने जडेजा के बजाए अपनी टीम के एक ओर खास खिलाड़ी को जीत का अधिक श्रेय दिया।

जीत के बाद बोले धोनी

&Quot;मैं उसे पसंद करता हूं...&Quot; Dc को हराकर खुश हुए एमएस धोनी, जडेजा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज की जमकर तारीफ 

आपको बताते चलें कि जीत पर बातचीत करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि,

“यह विकेट दूसरे हाफ में बहुत बदल गया। हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर बाकी गेंदबाजों की तुलना में बहुत ज्यादा सीम का प्रयोग करते हैं। हमने सोचा था कि यह बहुत ही धीमा हो जाएगा। हमें नहीं पता था कि यहाँ पर अच्छा स्कोर क्या होता है। इसलिए मैं चाहता था कि बॉलर अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके मगर हर बॉल पर विकेट की तलाश न करें।”

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा कि,

“मुझे तो यह लगा कि 166-170 एक बेहतर स्कोर है। मगर एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते हैं। शुक्र तो यह है कि मोईन अली और जड्डू को बैटिंग का मौका मिला। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के आखरी चरण के करीब आ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास कुछ बॉल जरूर ही हों। हमें अपनी बैटिंग से खुश रहने की आवश्यकता है।”

मैं मार्श को पसंद करता हूँ- धोनी

&Quot;मैं उसे पसंद करता हूं...&Quot; Dc को हराकर खुश हुए एमएस धोनी, जडेजा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज की जमकर तारीफ 

गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस दौरान बताया कि,

“वे मिचेल मार्श को गेंदबाज के तौर पर पसंद करते हैं। एमएस धोनी ने कहा कि वह ऐसा बॉलर है जिसने नई बॉल से भी सपाट विकेटों पर बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह सीम को हिट करता है और शानदार गति से बॉलिंग करता है। गायकवाड़ वास्तव में बेहतरीन बैटिंग कर रहा है, वह कुछ ऐसा है जो एक बार स्कोर करना आरंभ कर देता है, तो उसके बाद वह बहुत सहज है। वह कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे घूमने में भी बहुत खुशी होती है।”

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने बयान को जारी रखते हुए कहा कि,

“गायकवाड़ के पास खेल जागरूकता है। ऋतुराज अनुकूलन के लिए तैयार रहता है। ऐसे लोग कम ही मिलते हैं। जो व्यक्ति खेल को पढ़ते हैं, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको अपनी टीम में हमेशा आवश्यकता होती है। मेरा काम यही है, मैंने उनसे यह भी कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे इतना ज्यादा दौड़ाओ मत और यह अब काम भी कर रहा है। मुझे आखिर में यही करना है, योगदान करने में बेहद खुशी हो रही है।”

 

इसे भी पढ़ें:- मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय अचानक से मैदान से भाग गए दिनेश कार्तिक, वजह जानकर फैंस भी रह जाएंगे हैरान 

नितीश राणा की पत्नी के पीछे पड़े दिल्ली के लड़के, चलती बाईक पर की छेड़छाड़, शिकायत दर्ज कराने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई