राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs RR) को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत भी प्राप्त कर ली है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच चुकी है। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने आठ विकेट खोकर 175 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके की टीम छह विकेट खोकर मात्र 172 रनों पर ही रुक गई और मुकाबले को तीन रन से हार गई। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का वो रूप भी देखने को मिला, जिसको देखने के लिए फैंस कई महीनों से इंतजार कर रहे थे।
धोनी ने किया भयंकर रन आउट

आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जीतना अपनी कप्तानी को लेकर प्रसिद्ध हैं, उतना ही वे विकेटकीपिंग को लेकर भी चर्चित रहते हैं। स्टंपस के पीछे माही की चुस्ती को देखकर उनकी वास्तविक उम्र का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। वे अक्सर स्टंपस को देखे बिना ही एक हाथ से बॉल को विकेटों में दे मारते हैं। कल के मैच में फैंस को उनका यही विकराल रूप फिर से देखने को मिला।
दरअसल चैन्नई की टीम टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी करने मैदान में उतरी थी। कुछ हद तक यह फैसला सही भी साबित हुआ। मगर लास्ट ओवर की आखरी बॉल पर फैंस ने वो मॉवमेंट देखा, जिसका उन्हें इंतजार था। असल में आखरी बॉल पर एडम ज़म्पा ने एक शॉट मारा और रन लेने को भागे, लास्ट बॉल थी तो सामने खड़े हिटमायर ने भी दूसरे रन की कॉल कर दी। मगर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बॉल को बिना देखे स्टंपस में दे मारी और ज़म्पा आउट हो गए।
स्टंपस
इन खिलाड़ियों का रहा बढ़िया प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस मैच में राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 52 रन और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की बढ़िया पारी खेली। वहीं आर अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोईन अली को केवल एक ही विकेट मिला। सीएसके के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50 रन, महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार 32 रन और अजिंक्य रहाणे ने कुल 31 रन की पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन और चहल ने महत्वपूर्ण दो-दो विकेट चटकाए। वहीं एडम जैम्पा और संदीप शर्मा को इस मैच में 1-1 विकेट मिला।
ये देखिए वीडियो:-
— Cricket World (@shivkumar5478) April 13, 2023
इसे भी पढ़ें:- “मैं अपनी ताकत की आजमाइश…”, RR के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर फूटा एमएस धोनी का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज