Ms-Dhoni-Rumour-Of-Mahendra-Singh-Dhonis-Death-Spread-On-Social-Media-Now-The-Truth-Of-The-Misleading-Claim-Has-Come-Out

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों सुर्खियों में हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। उन्हें एक के बाद एक मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन सब के बीच कैप्टन कूल को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी की मौत का दावा किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं क्या है इसकी पूरी सच्चाई…..

सोशल मीडिया पर फैली माही की मौत की अफवाह

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल हाल ही में 3 मई को पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। जिसमें धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को दो रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि माही आरसीबी से मिली हार का दर्द नहीं सह पाए और और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। वायरल पोस्ट की जब जांच की गई तो पाया गया कि यह पोस्ट फर्जी है। और महेंद्र सिंह धोनी जीवित और बिल्कुल फिट फाट है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग XI, वैभव-प्रियांश ओपनर, नंबर-3-4-5 पर आयुष-पोरल-अनिकेत

सोशल मीडिया पर वायल हुआ पोस्ट

आपको बता दें, फेसबुक यूजर ‘Miss Kajal (Dhirajmahi)’ (Archive) ने 2 मई 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘नहीं रहे धोनी RIP। धोनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाए। हार्ट अटैक से स्वर्गवास पहुंचे।’ बस (MS Dhoni) फिर क्या था यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

क्या है सच्चाई

जैसे ही धोनी की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसकी जांच शुरू हुई, जांच में पाया गया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की मौत या हार्ट अटैक की कोई खबर नहीं मिली है। और यह फेक न्यूज है। धोनी एक बहुत बड़े प्रतिष्ठित खिलाड़ी है और अगर उनकी सेहत को लेकर ऐसी कोई खबर आती, तो वो जरूर सुर्खियां बटोरती।

3 मई को गुजरात बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 52 वां मुकाबला खेला गया था। जिसमें सीएसके को दो रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने इस हार का खुद को गुनहगार बताया था और कहा था कि उन्हें कुछ बड़े शॉट्स खेलकर दबाव हटाना चाहिए था, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और इसके लिए वे खुद को दोषी मानते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के डर से कांपे पाकिस्तानी क्रिकेटर, रहम की भीख मांगते हुए बोले – ‘हमें छोड़ दो…’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...