Video: Ms Dhoni ने दिखाया अपना पावर और लगाई चौकों छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
VIDEO: MS Dhoni ने दिखाया अपना पावर और लगाई चौकों छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Ms dhoni:आईपीएल के 16वे संस्करण में बुधवार को राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास था क्योंकि बतौर कप्तान वह चेन्नई के लिए 200वे मुकाबले में उतर रहे थे हालांकि उनकी टीम को तो हार मिल गई लेकिन धोनी ने जितने शानदार तरीके से रन बनाए वह बेहद शानदार थे। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 175 रन बनाए और आइए आपको दिखाते हैं दूसरी पारी में धोनी ने कैसे मैदान पर उतरकर आखिरी ओवर में ऐसी बल्लेबाजी दिखाई कि ऐसा लगने लगा जैसे धोनी इस मुकाबले को अकेले ही जीता देंगे।

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाएं तीन बड़े छक्के

 Video:  Ms Dhoni ने दिखाया अपना पावर और लगाई चौकों छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Video: Ms Dhoni ने दिखाया अपना पावर और लगाई चौकों छक्कों की झड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब भी किसी मुकाबले में उतरती है तब लोगों को महेंद्र सिंह धोनी से बहुत उम्मीद होती है और ऐसा ही नजारा राजस्थान के खिलाफ देखने को मिला जब चेन्नई को आखिरी 4 ओवर में 59 रनों की दरकार थी और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) क्रीज पर मौजूद थे। धोनी ने इस मुकाबले में मात्र 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने तीन लंबे छक्के लगाकर चेन्नई को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था। देखिए वीडियो में कैसे आखिरी ओवर में भी उन्होंने संदीप शर्मा को लगातार दो छक्के लगाकर चेन्नई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था।

VIDEO: रहाणे के रिव्यू पर मचा बवाल, अंपायर से LIVE मैच में भिड़ गए एडम जम्पा, 3 मिनट के ड्रामे के बाद हुआ ऐसा फैसला

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाए शानदार

महेंद्र सिंह धोनी को आखिर क्यों दुनिया का सबसे बेस्ट फिनिशर कहा जाता है यह राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर से तब देखने को मिला जब आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) ने शानदार 2 छक्के लगाकर चेन्नई को जीत के बेहद करीब ला दिया था।

हालांकि आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने सटीक गेंद डाली लेकिन धोनी ने जिस तरह से 3 छक्के और 1 चौके लगाए उससे मैदान में मौजूद सभी दर्शक झूम उठे और खुद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मुकाबले के बाद बताया कि जब धोनी इस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लगने लगा था जैसे वह इस मुकाबले को नहीं जीत सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:- रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज