&Quot;ये मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी था&Quot; मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के बाद इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया जीत का श्रेय

Ms Dhoni:चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई को हराकर एक बार फिर से अपने जीत के लय को प्राप्त कर चुकी है। दरअसल पिछला मुकाबला जहां उनका बारिश से धुल गया था वही उसके पहले दो मुकाबले चेन्नई हार चुकी थी। मुंबई के खिलाफ इसके पहले जब चेपक के मैदान पर चेन्नई उतरी थी तब उन्हें पिछले 5 मुकाबलों में हार मिली गई थी। लेकिन इस मुकाबले में धोनी ने अपनी शानदार रणनीति से पहले तो मुंबई को सिर्फ 139 रनों पर रोक दिया। उसके बाद चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने एकतरफा मुकाबले में दी मुंबई को मात

&Quot;ये मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी था&Quot; मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के बाद इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया जीत का श्रेय

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई का मुकाबला हमेशा ही बेहद रोचक होता है। चेपक में हुआ मुकाबला लेकिन पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ और चेन्नई की टीम ने छह विकेट से बाजी मार ली। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए श्रीलंका के गेंदबाज महेश पथिराना जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। धोनी(Ms Dhoni) ने अपने इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की और यह उम्मीद जताई है कि आने वाले मुकाबले में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।

मुकाबले में मिली जीत के बाद Ms Dhoni ने कहा

&Quot;ये मैच जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी था&Quot; मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के बाद इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया जीत का श्रेय

“यह एक साधारण कारण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खेल था, अगर आप अंक तालिका देखें तो बीच में एक गड़बड़ है। पिछले कुछ मैचों के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं और इसलिए जीत की तरफ रहना अच्छा है। मैं टॉस के फैसले को लेकर संदिग्ध था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन थिंक टैंक ने बारिश के बारे में सोचा, मैं थोड़ा अधिक था और इसलिए हम बहुमत के साथ गए। अगर किसी तरह का कंफ्यूजन होता है तो हम बैठकर बात करते हैं। मुझे लगा कि विकेट धीमा हो जाएगा और उसके पीछे यही कारण था, और अगर बारिश आती भी है तो अधिकांश खेल हो चुका होता। जिन लोगों के पास बहुत साफ-सुथरे एक्शन बल्लेबाज नहीं होते हैं, उन्हें उन्हें चुनना मुश्किल होता है। यह गति या विविधता नहीं है, बल्कि निरंतरता है। मैं चाहूंगा कि वह लाल गेंद से क्रिकेट न खेले और सभी आईसीसी टूर्नामेंट खेले, वह श्रीलंका के लिए एक बड़ी संपत्ति होगी। पिछले सीजन में वह थोड़े दुबले थे और इस सीजन में उनकी मसल्स बढ़ी हैं।”

धोनी के लिए यह मुकाबला बेहद खास था क्योंकि इस मुकाबले में उनकी पत्नी साक्षी भी पहुंची हुई थी। जिस तरह से धोनी शानदार कप्तानी करके टीम को जीत दिला रहे हैं उसकी बदौलत चेन्नई इस साल खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने लगी है।

"