MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। वहीं आईपीएल में भी वह सबसे सफल कप्तानों में से एक है। उनके शांत स्वभाव के चलते उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है, हालांकि उनके साथी खिलाड़ी ने आईपीएल के दौरान आरसीबी से मैच हारने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के गुस्सा होने की बात बताई है। उनके अनुसार धोनी के गुस्से के चलते टीम का कोई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में उनसे नजर नहीं मिला पा रहा था।
RCB से हार के बाद ड्रेसिंग में रूम में गुस्सा हुए थे MS Dhoni
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) के बीच खेले गए एक मैच में हार खेलने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपने टीम के खिलाड़ियों पर बहुत गुस्सा आया था।
दरअसल हाल ही में धोनी के साथी खिलाड़ी एस बद्रीनाथ (S Badrinath) ने बताया है की एक मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में हार गई थी, जिसके बाद एमएस धोनी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और कोई भी खिलाड़ी उनसे नज़रें नहीं मिला पा रहा था।
यह भी पढें: गैस सिलेंडर पर आई गुड न्यूज, अब मात्र 450 रु में खरीद सकेंगे, जानिए पूरा अपडेट
अपनी कप्तानी में जीता चुके है 5 खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताने में मदद की है। इनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2010,2011 में लगातार दो बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमाया था।
उसके बाद टीम ने आईपीएल 2018,2021 और 2023 में भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही थी। एमएस धोनी के साथ – साथ रोहित शर्मा ने भी यह कारनामा किया है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को टीम ने 5 बार खिताब जीता है। हालांकि आईपीएल 2024 के पहले एमएस धोनी ने अपने टीम की कप्तानी छोड़ दी है।