MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रविंद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि, सीजन के आखिरी कुछ मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी की, लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।
मगर इस सीजन एक बार फिर टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने संभाली और सीएसके को रिकॉर्ड पांचवी बार टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया। अब अगले सीजन भी पीली जर्सी वाली टीम के फैंस को उम्मीद है कि माही सीएसके को ख़िताब जीताकर आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बना देंगे। हालांकि अगले सीजन से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
16 करोड़ के इस खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी

आईपीएल 2023 से पहले आयोजित हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रूपए की मोटी रकम खर्च कर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को ख़रीदा था। मगर टीम उनका पर्याप्त इस्तेमाल नहीं कर सकी। दरअसल, स्टोक्स टीम से समय से जुड़ तो गए थे, लेकिन चोट के कारण वे टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले नहीं खेल सके।
हालांकि, सीजन के बीच में उन्होंने दो मैचों में अवश्य हिस्सा लिया, लेकिन उनमें भी स्टोक्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसके अलावा वे टूर्नामेंट बीच में छोड़ कर ही स्वदेश लौट गए थे। उन्होंने 2 मैचों में केवल 15 रन बनाए और गेंदबाजी में भी उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में इस बार उनको टीम से रिलीज़ किए जाने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट
नहीं बदलेगा CSK का कप्तान

आईपीएल 2023 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के घुटने में चोट लगी थी। उन्हें कई बार मैदान पर मैदान के बाहर घुटने पर पट्टी बंधे और लंगड़ाते हुए चलते देखा गया। मगर इसके बावजूद माही ने चोट का बहाना बनाकर एक भी मैच मिस नहीं किया। उन्होंने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई, जो सफल रही।
इन दिनों धोनी (MS Dhoni) की अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो सामने आती रहती हैं, जिनमें वे देश और दुनिया के अलग अलग कोनों में नजर आते। कभी उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते देखा गया, तो कभी वे टेनिस मैच का लुत्फ़ उठाते हुए देखा गया। इससे पता चलता है कि वे पूरी तरह फिट हैं और खुद को अगले सीजन के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं।