MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आते है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है, उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथ – साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम है। अब सीएसके की फ्रेंचाइजी ने युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसके लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम सीएसके की प्रशंसकों के बीच खूब तारीफ की जा रही है।
MS Dhoni की टीम ने उठाया बड़ा कदम
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। टीम ने तमिलनाडु से बाहर भारत का अपना पहला सेंटर लॉन्च करने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह कुल 16 वां सेंटर होगा, इससे पहले 12 सेंटर तमिलनाडु में है।
जबकि 3 अंतरराष्ट्रीय कागजों पर सेंटर है,यह सेंटर युवा क्रिकेटरों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेगी,इस सेंटर को पुश स्पोर्ट्स के साथ पार्टनरशिप में खोला गया है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के इस बड़े कदम से दिल्ली – एनसीआर के युवा क्रिकेटरों को फायदा मिलेगा। सेंटर लॉन्च होने की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच खूब तारीफ कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Sunil Gavaskar ने भारतीय क्रिकेट के डॉमेस्टिक स्ट्रक्टर पर खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी की तरफ किया इशारा
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कही बड़ी बात
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुरुग्राम में नया क्रिकेट सेंटर लॉन्च किया, इस बड़े मौके पर फ्रेंचाइजी के सीईओ के. विश्वनाथन (K. Vishwanathan) ने बड़ी बात कही। उनके अनुसार फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु और अमेरिका, यूके तथा ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर सेंटर खोलने के बाद अब अपने कदमों को उत्तर भारत की तरफ लेकर आए है।
सीएसके के सीईओ का यह भी कहना है की उन्हें विश्वास है की इस सेंटर के खुलने से क्रिकेट से जुड़ी युवा प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी। प्रशंसकों के बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की इस बड़े काम को लेकर प्रशंसा को जा रही है।
यह भी पढें: IND vs BAN : भारत को बड़ा झटका, मैच से 2 दिन पहले 3 खिलाड़ी हुए बाहर, रोहित शर्मा और गंभीर की चिंता बढ़ी