अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया एकदिवसीय सीरीज का तीसरा वनडे मैच भले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जीत लिया हो। लेकिन, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए निचले क्रम पर ही बल्लेबाजी करने उतरे एक गेंदबाज की पारी को भी कभी कोई क्रिकेट प्रेमी नहीं भूलेगा। अपनी बॉलिंग के लिए मशहूर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने मैच में बल्लेबाजी से भी बेहतरीन कहर बरपाया और दो शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, इनमें से एक को वे हमेशा के याद रखना चाहेंगे। वहीं मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की इस शानदार पारी का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
निचली क्रम के गेंदबाज ने दिखाया जलवा
आपको बताते चलें कि 97 के स्कोर पर ही अफगानिस्तान की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 7वां विकेट गिरा, उसके बाद क्रीज पर उतरे 9वें नंबर के दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने अफगानिस्तान के रन-चेज़ में जान डाल दी। टीम को मिले 269 रनों के लक्ष्य के रास्ते में वे 33वें ओवर में बैटिंग करने आए और मात्र 26 बॉल में ही अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए तीन चौके तथा पांच छक्के लगाए।
वे इसी के साथ एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले अफगानी बैटर बन गए। अविश्वसनीय रूप से 22 साल के किसी भी खिलाड़ी ने पहले कभी पेशेवर क्रिकेट में इस तरह से अर्धशतक नहीं बनाया था। जब मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) 46वें ओवर में आउट हुए, तब तक उन्होंने लगभग 172.97 के स्ट्राइक रेट से केवल 37 गेंदों में कुल 64 रन बनाकर पांच चौके तथा 5 छक्के लगाए थे। उन्होंने कई तगड़े बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया।
वीडियो होने लगा वायरल
गौरतलब है कि मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की इस पारी का वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है, जो की इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनकी इस पारी की हर कोई क्रिकेट दिग्गज भी तारीफ कर रहा है। वहीं यदि मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 209 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में 67 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी जीत के साथ पाक टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब इमाम-उल-हक को मिला। दोनों टीमें अब एशिया कप में भिड़ने वाली हैं।
ये देखिए वीडियो:-
Some of the sixes of Mujeeb Ur Rahman ✨#AFGvsPAK #PAKvAFG pic.twitter.com/yKgDqPrJOY
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) August 26, 2023
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सबसे बदनसीब निकला ये खिलाड़ी , सिर्फ 7 मैच खेलने के बाद ही हुआ करीयर का “दी एंड”