Mukesh-Kumar-Ruined-This-Players-Career-In-Ind-Vs-Sa-Match

Mukesh Kumar: टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को दूसरे ही दिन 7 विकेट से जीत लिया है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज चुनी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर के सामने वे 55 रन पर ढेर हो गए। वहीं, दूसरी पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम को 176 रन पर ढेर किया।

पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए, जबकि दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने इन दोनों बखूबी साथ निभाया। मगर एक भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा भी रहा, जो इस श्रृंखला में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है और अब इसे दोबारा रेड बॉल प्रारूप में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Mukesh Kumar ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर

Team India
Team India

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने की जिम्मेदारी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई। इस श्रृंखला में मुकेश कुमार ने तो अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो सके।

प्रसिद्ध ने पहले मैच में 4.65 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए केवल 1 विकेट लिए। वहीं, अब दूसरे मुकाबले में भी वे कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं किया, जबकि दूसरी इनिंग में वे भी कगिसो रबाडा के रूप में केवल एक विकेट हासिल कर सके।

अब नहीं मिलेगा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

कैपटाउन टेस्ट में एक तरफ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पिच से मिल रही मदद का लाभ उठाते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा बेहद खराब गेंदबाजी करते हुए नजर आए। ऐसे में 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला में इस युवा गेंदबाजों को मौका मिलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली स्क्वाड प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले मुकेश कुमार को मौका देना चाहेगी। आपको बता दें कि मुकेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में बिना रन खर्च किए 2 विकेट हासिल किए। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्हें 2 सफलताएं हासिल हुई।

"