Mukesh-Kumar-Tied-The-Wedding-Knot-Video-Went-Viral

Mukesh Kumar: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है। श्रृंखला में फ़िलहाल भारत 2 – 1 से आगे है। मगर इसी बीच नीली जर्सी वाली टीम (Team India) के एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने छुट्टी लेकर शादी के बंधन में बंध गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की, जिन्होंने मंगलवार को गोरखपुर में धूम धाम से शादी की। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं, लेकिन एक खास वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। आइये आपको बताते हैं कि क्या है इस वीडियो में।

वायरल हुई Mukesh Kumar की शादी की वीडियो

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से छुट्टी लेकर मंगलवार को दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई और उन्हें अपना जीवन साथी बना लिया। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। मगर उनका एक वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दिव्या और मुकेश स्टेज पर खड़े होकर एक दूसरे को वरमाला पहना कर अपना बना रहे हैं। इस दौरान आतिशबाजी और पटाखों की बारिश की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ लड़के इस कपल के ऊपर पैसे उड़ाते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल

गोरखपुर के रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ विवाह

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और दिव्या सिंह की शादी गोरखपुर के एक रिसोर्ट में हुई। मुकेश की बारात मंगलवार शाम तीन बजे के बिहार के गोपालगंज से निकली थी और 9:30 बजे के करीब बारात गोरखपुर के गुलरिहा पहुंची। यहीं सभी बारातियों का स्वागत किया गया और यहां नाचते हुए बारात रिसोर्ट पहुंची, जहां शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बता दें कि दोनों की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी।

मुकेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई भी दी है। पिछले साल ही आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद मुकेश का राष्ट्रीय टीम में भी चयन हुआ। वहीं, आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली ने उन्हें रिटेन भी किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल

"