Mumbai-Player-Dies-After-Being-Hit-On-Head-By-Ball

Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) की चर्चाओं से ख़बरों का बाजार गर्म है। मगर इसी बीच मुंबई (Mumbai) से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, जहां मैच में फील्डिंग के दौरान गेंद लगने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई है। यह खबर सामने आने के बाद से ही पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है और दिवंगत खिलाड़ी के लिए शोक प्रकट कर रहा है। आइये हमारे इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस पूरी जानकारी देते हैं।

Mumbai के खिलाड़ी की फील्डिंग के दौरान हुई मौत

Mumbai Indians
Mumbai Indians

सोमवार को मुंबई (Mumbai) के मातुंगा के दादकर मैदान पर 52 वर्षीय क्रिकेटर की सिर पर गेंद लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान ये क्रिकेटर दूसरी टीम की पिच के पास में फील्डिग कर रहा था। उसी समय बगल वाली पिच पर बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी ने एक जोरदार शॉट खेला और गेंद सीधा 52 वर्षीय क्रिकेटर ने सिर पर लगी।

बता दें कि मृतक खिलाड़ी का नाम जयेश चुन्नीलाल है, जिनके कान के पीछे गेंद जाकर लगी और उन्होंने उसी वक्त दुनिया को छोड़ दिया। यह दोनों मुकाबले कच्छी वीजा ओसवाल विकास लीजेंड कप के तहत खेले जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान

फील्डिंग के दौरान गेंद नहीं देख सके चुन्नीलाल

Mumbai
Mumbai

घटना स्थल पर मौजूद एक अन्य क्रिकेटर ने मीडिया को बताया कि चुन्नीलाल बगल की पिच के बल्लेबाज की ओर पीठ करके फील्डिंग कर रहे थे, जब बल्लेबाज ने तेज शॉट खेला, तो फील्डिंग कर रहे चुन्नीलाल ने गेंद को नहीं देख सके और गेंद सीधा उनके सिर में जा लगी। गेंद लगते ही वह मैदान पर गिर गए। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि कच्छी वीजा ओसवाल विकास लीजेंड कप एक टी20 टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन हर साल किया जाता है। जगह की कमी और समय की कमी की वजह से एक ही मैदान और एक ही समय पर दो मैच करवाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

"